एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स ने रचा कीर्तिमान, पूरे किए 25 साल
डेली सोप क्वीन एकता कपूर के बैनर तले बालाजी टेलीफिल्म्स ने कई मशहूर सीरियल्स दिए. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहानी घर-घर की', 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'पवित्र रिश्ता' और 'नागिन' इनमें से कुछ प्रमुख सीरियल्स हैं.
अगर आप एकता कपूर के टीवी सीरियल्स के दीवाने हैं और सालों से इन टीवी सीरीज से जुड़े हुए हैं तो यह खबर जानकर आपको खुशी होगी. जी हां, एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी ने एक कीर्तिमान रच दिया है.
एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स ने गुरुवार को अपने 25 साल पूरे कर लिए है. साल 1994 में स्थापित हुए बालाजी टेलीफिल्म्स ने कई मशहूर सीरियल्स दिए. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहानी घर-घर की', 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'पवित्र रिश्ता' और 'नागिन' इनमें से कुछ प्रमुख धारावाहिकों में शामिल हैं.
इस अवसर के मौके पर एकता ने ट्वीट किया, "बालाजी टेलीफिल्म्स के 25 साल पूरे हुए. यह अगस्त 1994 में शुरू हुआ था."
एकता के ट्वीट पर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' धारावाहिक में मिहिर विरानी का किरदार अदा करने वाले अभिनेता रोनित बोस रॉय ने मजाकिया अंदाज में ट्वीट कर कहा, "और मुझे आश्चर्य है कि क्या मैं वह अभिनेता हूं जिसने बालाजी टेलीफिल्म्स के लिए अधिकतम प्रोग्रामिंग के घंटे शूट किए हैं."
अपने प्रोडक्शन बैनर के तहत एकता कपूर एक वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अल्र्टबालाजी की भी मालिक हैं.
यहां पेढ़ें
एकता कपूर की सीरीज नागिन के सीजन 4 में नजर आएंगे अर्जुन बिजलानी?
एकता कपूर जी टीवी पर शुरू कर सकती हैं सुपरहीरो की सीरीज, हो सकती है हल्क से इंस्पायर्ड?
अल्ट बालाजी के शो में आर्मी ऑफिर बनीं जेनिफर विंगेट, सामने आया फर्स्ट लुक
मिशन मार्स पर बनी एकता कपूर की वेब सीरीज में साइटिस्ट का किरदार निभाएंगी साक्षी तंवर
14 KM नंगे पैर चलकर सिद्धिविनायक पहुंची स्मृति ईरानी, एकता कपूर ने शेयर की तस्वीर