नई दिल्ली: एकता कपूर और टीवी की 'नागिन' मौनी रॉय की जोड़ी इन दिनों बुलंदियों पर है. 'नागिन' की शानदार सफलता के बाद नागिन सीरियल के दूसरे सीजन में 'नागिन 2' में एकता कपूर और मौनी रॉय की जोड़ी इस दिनों फिर से टीआरपी की लिस्ट में टॉप कर रही है. दर्शकों की तरफ से 'नागिन' के दूसरे सीरीज को काफी सराहा जा रहा है.


टीवी पर राज करने के बाद बालाजी टेलीफिल्म की अब कम्युनिकेशन के दूसरे माध्यम वेब पर भी राज करने की मंशा है. इस बारे में आगे सोचते हुए एकता कपूर अपने पसंदीका कलाकार मौनी रॉय के साथ वेब पर भी राज करने की सोच रही हैं. बता दें कि एकता कपूर ने हाल ही में मौनी रॉय के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है जिसमें उन्होंने ये साफ जाहिर है कि वो वेब सीरीज बना रही हैं.






सूत्रों की मानें तो एकता कपूर की ये वेब सीरीज मुगलिया रानी मेहरुनिसा (नूरजहां का असली नाम) के ऊपर आधारित है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बालाजी फिल्म की तरफ से प्रोड्यूस की जाने वाली वेब सीरीज के इस साल लॉन्च होने के आसार हैं.