TV Queen Ekta Kapoor: एकता कपूर आज यानी 7 जून को अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर टीवी से लेकर बॉलीवुड तक के कई सेलेब्स उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं. एकता टीवी के स्टार्स से लेकर बॉलीवुड में कई सेलेब्स की फेवरेट हैं. आखिर हो भी क्यों ना, एकता कपूर का उन शख्सियत में नाम आता है जिन्होंने छोटे पर्दे पर कई ऐसे लोगों को लॉन्च किया जो आज बॉलीवुड की दुनिया का बड़ा नाम बन चुके हैं. ऐसे में सेलेब्स का इस स्पेशल डे पर उनपर प्यार लुटाना तो बनता ही है. 


बर्थडे पर एकता कपूर को सेलेब्स ने किया विश


अंकिता लोखंडे को टीवी पर लाने वाली एकता कपूर ही हैं. एकता कपूर के टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' से अपना करियर शुरू करने वाली अंकिता लोखंडे ने टीवी क्वीन को खास अंदाज में विश किया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर एक स्टोरी पोस्ट की, जिसमें एकता और अंकिता की कुछ पुरानी फोटोज लगी हुई है. इन तस्वीरों पर अंकिता ने हैप्पी बर्थडे सॉन्ग की ट्यून लगाई हुई है. इसी के साथ रिद्धि डोगरा भी एकता के साथ खास बॉन्डिंग शेयर करती हैं. 




रिद्धि डोगरा ने भी एकता कपूर के साथ वीडियो लगाई हुई है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करते हुए गाना लगाया हुआ है, 'तुम जियो हजारों साल...'. इस स्टोरी को एकता कपूर ने अपनी स्टोरी पर भी शेयर किया है. इसके अलावा मौनी रॉय ने भी एकता कपूर के साथ अपनी फोटोज शेयर की हुई है. इन फोटोज में मौनी एकता को गाल पर किस करती हुई नजर आ रही हैं. 






49 की उम्र में भी सिंगल हैं एकता कपूर 


एकता कपूर के बर्थडे पर मौनी रॉय ने उनपर प्यार लुटाते हुए स्टोरी पोस्ट की है. मौनी और एकता भी आपस में काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. एक्ट्रेस एकता कपूर के शो नागिन में भी नजर आ चुकी हैं. बता दें कि एकता कपूर टीवी की सबसे सक्सेस प्रोड्यूसर में से एक हैं. उन्होंने टीवी पर काफी हिट सीरियल दिए हैं. जिनमें 'ये है मोहब्बतें', 'नागिन', 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी', 'पवित्र रिश्ता' समेत कई शोज हैं. एकता कपूर 49 की उम्र में भी आजतक सिंगल हैं. 


 


यह भी पढ़ें:  'कभी-कभी जो बहुत बोलता है ना...', 'ये रिश्ता...' छोड़ने के आठ साल बाद हिना खान ने तोड़ी चुप्पी!