कौन निभाएगा 'कसौटी जिंदगी की-2' में 'कौमोलिका' का किरदार? एकता कपूर ने लगाया सभी अटकलों पर विराम
स्टार प्लस पर दिखाए गए मशहूर सीरियल 'कसौटी जिंदगी की के' दूसरे सीजन को लेकर अटकलें जोरों पर हैं. हाल ही में शो का प्रोमो शूट किया गया है जिसमें श्वेता तिवारी की तरफ से निभागे किरदार 'प्रेरणा बजाज' का रोल टीवी अभिनेत्री एरिका फर्नांडिस करती नजर आ रही हैं.
बीते दिनों यह खबर आई थी सीरियल में आइकॉनिक विलेन 'कौमोलिका' का किरदार टीवी अभिनेत्री मधुरिमा तुली करने वाली हैं. इससे पहले भी यह भी यह खबर थी कि अर्शी खान और रुचा हसबैन कौमोलिका का किरदार निभाने वाली है.
इसी बीच शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने इन सभी अटकलों को खारिज करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात का खुलासा किया है. एकता ने लिखा की जिस किरदार की चर्चाएं हो रही हैं, उसका कोई विकल्प नहीं, इस किरदार के लिए सिर्फ एक ही विकल्प है जिनसे अप्रोच किया जा चुका है.
So many sources claiming so many actors in this epic characters casting’ I habe aproached only one person n she is d ONLY CHOICE
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) July 11, 2018
आशा है एकता जल्द ही इस किरदार के पीछे शख्स पर से पर्दा उठाएंगी