मलाइका से लेकर एकता कपूर तक....चंकी पांडे पर दिलो-जान से मरती थीं ये बॉलीवुड क्वीन, जन्मदिन पर हुआ खुलासा
Ekta Kapoor Crush On Chunky Pandey: एकता कपूर ने जन्मदिन की बधाई देते हुए चंकी पांडे के लिए अपने प्यार का इजहार कर डाला. एक पोस्ट में वह चंकी को गले लगाते हुए नजर आ रही हैं.
![मलाइका से लेकर एकता कपूर तक....चंकी पांडे पर दिलो-जान से मरती थीं ये बॉलीवुड क्वीन, जन्मदिन पर हुआ खुलासा ekta kapoor malaika arora farah khan have a huge crush on chunky pandeys birthday says want to be bollywood wifes मलाइका से लेकर एकता कपूर तक....चंकी पांडे पर दिलो-जान से मरती थीं ये बॉलीवुड क्वीन, जन्मदिन पर हुआ खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/27/20bacaa8e1c3a80b18e6ffcf10f8074c1664280358239505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Actresses Who Have Crush On Chunky Pandey: बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे ने हाल में 26 सितंबर को अपना 60वां जन्मदिन मनाया है. एक्टर ने 26 सितंबर को अपने घर एक ग्रैंड पार्टी भी की. इस मौके पर बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स ने उन्हें बधाइयां दीं. चंकी ने 1987 में ‘आग ही आग’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. और फिल्म इंडस्ट्री में वह एक हैंडसम एक्टर के तौर पर जाने जाते हैं. चंकी का करियर भले उतना सफल न रहा हो लेकिन उनका स्टारडम और फीमेल फैन-फॉलोइंग जबरदस्त रही हैं. इसमें फराह खान (Farah Khan), मलाइका अरोड़ा और एकता कपूर (Ekta Kapoor) के नाम शामिल हैं. एकता कपूर ने जन्मदिन की बधाई देते हुए चंकी पांडे (Chunky Pandey) के लिए अपने प्यार का इजहार कर डाला.
चंकी पर जान छिड़कती थीं एकता कपूर
चंकी पांडे ने अपने जन्मदिन पर ग्रैंड पार्टी रखी थी. इस पार्टी में सनी देओल, विनोद खन्ना, रेखा, किमी काटकर, आरडी बर्मन और प्रेम चोपड़ा जैसे सेलेब्स आए थे. सोशल मीडिया पर सभी सेलेब्स ने चंकी पांडे को अपने अंदाज में विश किया था. इस बीच उनकी खास दोस्त और प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने चंकी पांडे को ऐसे जबरदस्त अंदाज में बधाई दी जिसे देख फिल्म इंडस्ट्री तो क्या फैंस भी चौंक गए. एकता कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर चंकी के साथ एक पुरानी थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘जब सालों पहले मैं चंकी पांडे को देखकर ब्लश करती थी, अगर उन्होंने रिएक्ट किया होता, तो मैं भी आज बॉलीवुड वाइव्स में से एक होती. जन्मदिन की शुभकामनाएं.’
फराह खान होना चाहती थीं अनन्या पांडे की मां
एकता की तरह कोरियोग्राफर और फिल्म मेकर फराह खान ने चंकी के लिए अपने फीलिंग्स बताते हुए अनन्या पांडे से कहा कि वह उनकी मां हो सकती थी. अनन्या ने अपने पिता को उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इन फोटोज पर फराह खान ने कमेंट करते हुए लिखा- चंकी पांडे पर मुझे बहुत क्रश था. "मैं तुम्हारी मां हो सकती थी." इसके अलावा फराह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर चंकी के साथ एक तस्वीर साझा की जिसमें चंकी, भावना और शिरीश कुंदर पोज दे रहे हैं, फराह ने फोटो को कैप्शन दिया, "पति, पत्नी और @ भावनापांडे। जन्मदिन मुबारक हो @chunkypanday ... यह हमारा भविष्य हो सकता था."
मलाइका का पहला क्रश रहे हैं चंकी पांडे
मलाइका अरोड़ा ने भी चंकी की एक पुरानी तस्वीर साझा की और बताया कि चंकी पांडे उनका पहला क्रश थे. उन्होंने एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे माय फर्स्ट क्रश @chunkypanday. बता दें कि, चंकी पांडे ने अहाना से शादी की है और उनकी दो बेटियां अनन्या पांडे और रायशा पांडे हैं.
ये भी पढ़ें-
क्या Ananya को इंडस्ट्री में लाने के लिए चंकी पांडे ने दिए पैसे? एक्ट्रेस ने अब किया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)