Naagin 7 Lead Role: एकता कपूर के नागिन 7 में प्रियंका चाहर चौधरी बनेंगी नागिन? एक्ट्रेस बोलीं- 'मैंने एंजॉय किया'
Naagin 7 Lead Role: एकता कपूर का नागिन 7 चर्चा में बना है. शो में प्रियंका चाहर चौधरी के लीड रोल निभाने की खबरें छाई हुई थीं. अब एक्ट्रेस ने इस पर रिएक्ट किया है.

Naagin 7 Lead Role: एकता कपूर के शो नागिन 7 में लीड रोल कौन प्ले करेग इसे लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है. कई फेमस एक्ट्रेसेस जैसे रुबीना दिलैक, प्रियंका चाहर चौधरी, दिशा परमार और ईशा मालवीय जैसी एक्ट्रेसेस के नाम सामने आ रहे थे. ऐसी खबरें थीं कि मेकर्स प्रियंका चाहर चौधरी और विवियन डीसेना को फाइनल करने का मन बना रहे हैं.
हालांकि, इन सब अफवाहों के बीच एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी ने रिएक्ट किया है. प्रियंका ने ये साफ कर दिया है कि वो नागिन नहीं बन रही हैं. लेकिन प्रियंका ने ये भी कहा कि उन्होंने इन अफवाहों को खूब एंजॉय किया.
प्रियंका नहीं बनेंगी नागिन
प्रियंका ने लिखा- अफवाहें? हां मैंने भी देखी हैं. एक्साइटमेंट? झूठ नहीं बोलूंगी मैंने एंजॉय किया. लेकिन इसे रियल रखते हैं. नहीं, मैं नागिन नहीं बन रही हूं. अब अफवाहें साफ हो गई हैं. नई चीजों पर मूवऑन करने का वक्त आ गया है.
बता दें कि इस शो के लिए बिग बॉस फेम ईशा मालवीय को कंसीडर किया जा रहा है. हालांकि, उनके नाम को लेकर ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है.
प्रियंका के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो एक्ट्रेस को शो उडारियां के लिए जाना जाता है. इस शो में वो तेजो के रोल में नजर आई थीं. उडारियां को रवि दुबे और सरगुन मेहता ने प्रोड्यूस किया था. इसके अलावा प्रियंका दस जून की रात, गठबंधन और Burhan vs afspa जैसे शोज कर चुकी हैं. प्रियंका चाहर चौधरी को बिग बॉस 16 में देखा गया था. इस शो में उनके दोस्त अंकित गुप्ता भी नजर आए थे.
प्रियंका को बिग बॉस में काफी पसंद किया गया था. उनकी बोल्ड पर्सनैलिटी की जमकर तारीफ हुई थी. वो शो की सेकंड रनरअप रही थीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
