Harshad Chopda Personality: एक्टर हर्षद चोपड़ा को शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में डॉक्टर अभिमन्यू के रोल में देखा गया था. हर्षद टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं और उनकी एक्टिंग को फैंस पसंद करते हैं. उन्होंने कई शानदार शोज किए हैं. अब खबरें हैं कि वो एकता कपूर के नए शो में शिवांगी जोशी के साथ नजर आने वाले हैं. इसी बीच उनकी को-एक्टर सुप्रिया शुक्ला ने उन्हें लेकर बात की है. 


कैसे हैं हर्षद चोपड़ा?


सिद्धार्थ कनन के साथ इंटरव्यू में सुप्रिया शुक्ला ने हर्षद चोपड़ा संग अपने बॉन्ड की बात की. उन्होंने बताया कि हर्षद चोपड़ा किसी से खुलने में समय लेते हैं. शो तेरे लिए के सेट पर उनका हर्षद के साथ अच्छा बॉन्ड था. सुप्रिया ने कहा, 'वो थोड़ा सा क्लोज्ड इंसान है. इतना जल्दी खुलता नहीं है वो. मैं उसे इस मामले में समझती हूं क्योंकि हर एक का अपना एक तरीका होता है, उसको समय लगता है. वो अपनी चीजों में ही रहता है और अपनी ही चीजें करता है. उसको खटखटाना पड़ता है थोड़ा और मुझे लगता है कि कहीं न कहीं वो खटखटाहट पहुंच गई थी और हमारा अच्छा बॉन्ड बन गया था.'






इसी इंटरव्यू में सुप्रिया ने उस समय को याद किया जब हर्षद ने अपनी मां को खोया था. हर्षद ने उस वक्त सुप्रिया को पर्सनली कॉल किया था और उन्होंने हर्षद के साथ रहने के लिए शूट कैंसिल किया था. हर्षद ने उन्हें गले लगाया था और बहुत रोए थे. सुप्रिया ने हर्षद की तारीफ करते हुए कहा कि वो अपने काम को लेकर बहुत जुनूनी है.


बता दें कि हर्षद को तेरे लिए, धर्मपत्नी, हमसफर, बेपनाह, अंबर धारा, ममता, लेफ्ट राइट लेफ्ट जैसे शोज में देखा गया है.


ये भी पढ़ें- SS Rajamouli की फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई आईं प्रियंका चोपड़ा, एयरपोर्ट पर दिखा कूल अवतार