सामने आया 'नागिन-5' में सुरभि चंदना का अवतार, एकता कपूर ने दिखाई एक्ट्रेस के लुक की पहली झलक
पिछले हफ्ते ही शो के नए सीजन का प्रीमियर हुआ था, जिसमें इसके किरदारों को लोगों के सामने पेश किया गया था. सुरभि इसमें बानी के किरदार में दिखेंगे, जो इच्छाधारी नागिन भी है
![सामने आया 'नागिन-5' में सुरभि चंदना का अवतार, एकता कपूर ने दिखाई एक्ट्रेस के लुक की पहली झलक Ekta Kapoor reveals first look of surbhi chandna as Naagin in season 5 सामने आया 'नागिन-5' में सुरभि चंदना का अवतार, एकता कपूर ने दिखाई एक्ट्रेस के लुक की पहली झलक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/21193434/surbhi-chandana.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित शो ‘नागिन’ का पांचवा सीजन शुरू हो चुका है. सीजन की शुरुआत में ही दर्शकों को ध्यान इस सीरियल की ओर फिर लौट गया है. अब इस सीजन में नागिन के रोल में दिखने वाले सुरभि चंदना का नया ‘लुक’ भी सामने आ चुका है. शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने आज खुद नागिन के नए लुक को दर्शकों के सामने पेश किया.
पिछले हफ्ते ही शो के नए सीजन का प्रीमियर हुआ था, जिसमें इसके किरदारों को लोगों के सामने पेश किया गया था. सुरभि इसमें बानी के किरदार में दिखेंगे, जो इच्छाधारी नागिन भी है.
एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नागिन के लुक में सुरभि की फोटो पोस्ट कीं और लिखा, “नई नागिन का खुलासा...पुनर्जन्म. आ रही है अपने प्यार और बदले के लिए!!”
इस पोस्ट के साथ ही एकता ने सुरभि यानी बानी की चार तस्वीरें पोस्ट कीं. इन चारों तस्वीरों में सुरभि लाल रंग की ड्रेस में अलग-अलग पोज देते हुए दिख रही हैं और बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
‘नागिन’ सीरियल अपनी कहानी और किरदारों के कारण दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है. खासकर इसमें हर साल नागिन के अंदाज को लेकर फैन उत्सुक रहते हैं.
इस बार सीजन के प्रीमियर के साथ ही टीआरपी लिस्ट में ‘नागिन-5’ ने धमाकेदार एंट्री मारी है. पिछले हफ्ते शो के पहले एपिसोड के बाद जारी टीआरपी लिस्ट में यह शो तीसरे नंबर पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार ने शेयर किया 'Into The Wild' का टीजर, बेयर ग्रिल्स के साथ जंगल एडवेंचर का लेंगे मजा
कोरोना संक्रमण भी नहीं कर सका जज्बा कम, मरीज ने अस्पताल के ICU में ही की शादी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)