एकता कपूर ने श्वेता तिवारी के दावे को बताया झूठा, नहीं ऑफर किया गया था पलक को 'प्रेरणा' का रोल
श्वेता तिवारी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनकी 17 साल की बेटी पलक को 'कसौटी... 2' में नई 'प्रेरणा' की भूमिका की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए इनकार दिया था.
![एकता कपूर ने श्वेता तिवारी के दावे को बताया झूठा, नहीं ऑफर किया गया था पलक को 'प्रेरणा' का रोल Ekta Kapoor rubbishes Shweta's claim that her daughter was offered to play 'Prerna' in 'Kasautii Zindagii Kay 2'! एकता कपूर ने श्वेता तिवारी के दावे को बताया झूठा, नहीं ऑफर किया गया था पलक को 'प्रेरणा' का रोल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/01084137/unnamed-file.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एकता कपूर का मच अवेटेड शो 'कसौटी जिंदगी के-2' में एरिका फर्नांडीस और पार्थ समथान को 'अनुराग' और 'प्रेरणा' के रूप में दर्शक देखने के लिए बेताब हो रहे हैं. यह शो 25 सितंबर से स्टार प्लस और हॉटस्टार पर दिखाया जाएगा. इस शो को पहले सीजन में टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी और सीज़ेन खान में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने अपने बेहतरीन केमिस्ट्री से शो को खास बनाया था. आज भी उन्हें फैंस की तरफ से 'अनुराग' और 'प्रेरणा' के रूप में प्यार मिलता है.
हाल ही में श्वेता तिवारी ने एचटी के साथ एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनकी 17 साल की बेटी पलक को 'कसौटी... 2' में नई 'प्रेरणा' की भूमिका की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए इनकार दिया था. इस बात की खबर जब टीवी सोप क्वीन एकता को लगी उन्होंने कुछ ऐसी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
Aaah reaaaaaly?????????? How come I don’t know https://t.co/agk0UMjqI1
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) August 31, 2018
एकता ने ट्विटर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लिखा, ''क्या वाकाई ऐसा हुआ था...? मुझे तो इस बात की खबर ही नहीं है.''
हालिया इंटरव्यू के अनुसार श्वेता ने पुष्टि की है कि पलक से इस शो में प्रेरणा का किरदार निभाने के लिए संपर्क किया था, लेकिन पलक ने इस प्रस्ताव से इनकार कर दिया क्योंकि वह फिलहाल अपनी कक्षा 12वीं की पढ़ाई से अपना ध्यान नहीं हटाना चाहती हैं.
शो के लिए आ रही अलग-अलग अटकलों के तौर पर देखें तो इस साल अप्रैल में विभिन्न रिपोर्टों में कहा गया था कि पलक 'कसौटी...2' में मुख्य भूमिका निभा सकती हैं लेकिन पिता अभिनव कोहली ने इससे इनकार कर दिया था.
पार्थ, एरिका और हिना खान के अलावा इसमें काली प्रसाद मुखर्जी, कनपूरिया पंडित, साहिल आनंद, शुभावी चौकसी और उदय टिकेकर भी अहम किरदारों में होंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)