ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रहीं Hina Khan को एकता कपूर ने बताया 'हीरो' तो एक्ट्रेस ने यूं किया रिएक्ट, बोलीं- 'तुम मेरी असली ताकत...'
Hina Khan Breast Cancer: हाल ही में एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने उन्हें 'फाइटर' कहा था और अब एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर हिना खान को अपना 'हीरो' बताया है. एकता ने हिना खान के लिए पोस्ट शेयर किया है.
Hina Khan Post: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में खुलासा किया था कि उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लंबा नोट शेयर कर सभी को बताया कि वह तीसरी स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करा रही हैं. उनके बताने के बाद से ही उन्हें इंडस्ट्री में उनके दोस्तों और फैंस का भरपूर सपोर्ट मिल रहा है.
हिना खान को एकता कपूर ने बताया 'हीरो'
हाल ही में एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने उन्हें 'फाइटर' कहा था और अब एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर हिना खान को अपना 'हीरो' बताया है. एकता ने हिना खान के लिए पोस्ट शेयर किया और एक्ट्रेस की वीडियो लगाकर उसमें कैप्शन में उन्हें 'मेरी हीरो' कहा है. एकता कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हिना खान का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस कैंसर का पता चलने के बावजूद एक अवॉर्ड नाइट में शिरकत करती नजर आ रही हैं. एकता ने एक लिखा- 'स्टार, सुपरस्टार!!!! सच में मेरी हीरो हिना खान.'
अब हिना खान ने एकता कपूर को थैंक्स बोलते हुए कहा, 'एक असली क्वीन दूसरों को हिम्मत देती है और जब से आपको पता चला है तब से आप मुझे हिम्मत दे रहे हो. जिस तरह से आप मेरा ध्यान रखते हैं उससे और मुझे ताकत मिलती है. एकता कपूर, लव यू.' बता दें कि हाल ही में हिना खान ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने कैंसर का खुलासा किया था. उन्होंने अपने फैंस को बताया कि उनका इलाज पहले ही शुरू हो चुका है और वह आने वाले समय का सामना करने के लिए तैयार हैं.
'मैंने नॉर्मल होने का फैसला किया'
इस वीडियो में हिना फोटोशूट से लेकर अवार्ड शो और उसके बाद फैंस को हॉस्पिटल में जाने तक के सफर को दिखा रही हैं. हिना खान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'इस अवार्ड नाइट में मुझे अपने कैंसर के बारे में पता था, लेकिन फिर भी मैंने नॉर्मल होने का फैसला किया. ना सिर्फ अपने लिए, बल्कि हम सभी के लिए. ये वो दिन था जिसने सब कुछ बदल दिया. ये मेरी लाइफ के सबसे चैलेंजिंज फेज की शुरुआत थी.'
View this post on Instagram
आगे एक्ट्रेस ने लिखा- 'मैंने सबसे खुद के लिए पॉजिटिविटी को रखने का फैसला किया है. मैंने खुद के लिए इसे नॉर्मल करने का सोचा है. मेरे लिए मेरा काम मायने रखता है. मैं झुकूंगी नहीं. ये अवार्ड मुझे मेरे पहले कीमोथेरेपी सेशन से ठीक पहले मिला है.'
यह भी पढ़ें: Radhika-Anant Wedding: 'मामेरू' में राधिका मर्चेंट ने पहनी अपनी मां की जूलरी, लहंगा भी ऐसा की नहीं हटेगी नजर