Pranali Rathod Dating Life: एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ इन दिनों एकता कपूर के शो कुमकुम भाग्य में भी नजर आ रही हैं. वो अपनी होली पोस्ट के बाद से चर्चा में हैं. इस पोस्ट में वो दुर्गा-अटूट प्रेम कहानी को-स्टार आशय मिश्रा संग नजर आ रही हैं. आशय मिश्रा संग उनकी वीडियो वायरल है.


इसके बाद से दोनों के अफेयर की खबरें वायरल हैं. फोटो में दोनों की क्लोजनेस देखने के बाद से सोशल मीडिया पर चर्चा है कि दोनों डेट कर रहे हैं. अब आशय मिश्रा ने इन अफवाहों पर रिएक्ट किया है. 


आशय मिश्रा को डेट कर रहीं प्रणाली?
Gossips TV से बातचीत में उन्होंने कहा, 'ऐसा कुछ भी नहीं है. हम सिर्फ अच्छे दोस्त है. हमारी दोस्ती बहुत अच्छी है. बस इतना ही है. हम को-एक्टर रहे हैं और हमारी वाइब मैच करती है. हमारे पास सेम टॉपिक होता है बात करने के लिए और हम इसी तरह समय बिताते हैं. इसी लिए हम एक-दूसरे साथ होते हैं.'






बता दें कि प्रणाली राठौड़ को शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में देखा गया था. इस शो में वो हर्षद चोपड़ा के अपोजिट रोल में नजर आई थीं. शो में वो अक्षरा और हर्षद अभिमन्यू के रोल में थे. इसके बाद से दोनों के अफेयर की खबरें आने लगीं. दोनों की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते थे. हालांकि, कुछ समय पहले खबरें आईं कि उन्होंने ब्रेकअप कर लिया है. प्रणाली ने हर्षद के साथ की फोटोज डिलीट कर दी हैं. उसके बाद से वो आशय के साथ नजर आ रही हैं.


होली पोस्ट में वो आशय संग ऑटो राइड के मजे लेती दिखीं. दोनों एक मिरर में कोजी पोज देते दिखे. इसके बाद से उनके अफेयर की खबरें सामने आईं.


ये भी पढ़ें- इस हॉरर फिल्म के दौरान एक्टर के साथ हुआ था डरावना हादसा, सुनकर अटक जाएगी आपकी भी सांसे