फैमिली शो से इंटीमेट कंटेंट बनाने तक, टीवी क्वीन Ekta Kapoor की ऐसी रही करियर जर्नी
Ekta Kapoor Journey: एकता कपूर टीवी की टॉप प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक टीवी शोज दिए. वो अब वेब शोज और फिल्में भी प्रोड्यूस करती हैं.
![फैमिली शो से इंटीमेट कंटेंट बनाने तक, टीवी क्वीन Ekta Kapoor की ऐसी रही करियर जर्नी Ekta Kapoor shows from producing family-oriented to bold content kyunki saas bhi kabhi bahu thi gandii baat फैमिली शो से इंटीमेट कंटेंट बनाने तक, टीवी क्वीन Ekta Kapoor की ऐसी रही करियर जर्नी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/22/159a8fed3b3d837b74503be71c4ab2f21729578393790587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ekta Kapoor Journey: फिल्म निर्माता एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है. उनपर ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘ऑल्ट बालाजी’ की वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में नाबालिगों से जुड़े अश्लील कंटेंट दिखाने का आरोप है.
बोल्डनेस की हद पार करते दिखे किरदार
एकता कपूर टीवी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. शुरुआत में कुछ नाकामयाबियां झेली लेकिन फिर उड़ान भरी तो एक से बढ़कर एक हिट फैमिली ड्रामा पेश किए. लेकिन फिर समय के साथ कुछ नए के चक्कर में अश्लील कंटेंट दिखने लगा. साधारण किरदार बोल्डनेस की हद पार करते दिखे. यही वजह है कि 2020 में मध्य प्रदेश के इंदौर में इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. तब ऑल्ट बालाजी की एक्स एक्स एक्स वेब सीरीज पर सेना के जवानों को अपमानित करने का आरोप लगा.
ऐसी रही एकता कपूर की जर्नी
एकता कपूर ने बहुत कम उम्र में इंडस्ट्री में कदम रखा था. उन्होंने विज्ञापन और फीचर फिल्म निर्माता कैलाश सुरेंद्रनाथ की सरपरस्ती में इंटर्नशिप की थी. जल्द ही अपने एक्टर पिता जितेंद्र से फाइनेंनशियल मदद ली और बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले निर्माता बन गईं. उनके शुरुआती प्रोजेक्ट असफल रहे.
फिर कॉमेडी शो 'हम पांच' ने उन्हें सफलता का स्वाद चखाया. एकता को 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'कहानी घर घर की' से न केवल सफलता मिली बल्कि यह दो ऐसे शो थे जिन्होंने हिंदी टेलीविजन की दिशा बदलकर रख दी. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'कहानी घर घर की' बालाजी टेलीफिल्म्स के सुपरहिट शो बन गए.
View this post on Instagram
टीवी एक्टर्स को फिल्मों में दिया मौका
टीवी शो पर मजबूत पकड़ बनाने के बाद एकता ने फिल्म की दुनिया में भी कदम रखा. गोविंदा के साथ 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता' फिल्म के साथ उन्होंने बड़े पर्दे पर दस्तक दी. इसके बाद हॉरर फिल्म 'कुछ तो है' और 'कृष्णा कॉटेज' बनाई. खास बात है कि इन फिल्मों से उन्होंने टेलीविजन के एक्टर्स को आगे लाने का काम किया.
हॉरर के साथ एकता ने कॉमेडी 'क्या कूल हैं हम' फिल्म भी बनाई. उन्होंने एक पीरियड-क्राइम ड्रामा 'शूटआउट एट लोखंडवाला' और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित 'लव सेक्स और धोखा' का भी निर्माण किया. इसका कंटेंट काफी विवादास्पद रहा. एकता कहानियों के साथ एक्सपेरिमेंट के लिए जानी जाती हैं.
ये भी पढ़ें- संगीता बिजलानी के साथ तय थी शादी, कुछ दिन पहले ही सोमी अली के साथ रंगे हाथ पकड़े गए थे Salman khan
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)