टीवी एक्टर और 'नागिन 3' फेम पर्ल वी पुरी मुंबई की वसई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर एक नाबालिग का रेप करने का आरोप है. वसई स्थित वलिव पुलिस ने पोस्को एक्ट के तहत पर्ल वी पुरी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि ये गिरफ्तारी एक पुराने केस में हुई है. पर्ल ने नाबालिग लड़की को टीवी सीरियल्स में काम दिलाने के नाम पर यौन शोषण किया था.
हालांकि टीवी इंडस्ट्री के कई एक्ट्रेस को ने पर्ल वी पुरी का बचाव किया है. प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी पर्ल वी पुरी का बचाव किया है. एकता कपूर कहना है कि पर्ल को बीच में घसीटा जा रहा है, जबकि मामला नाबालिग लड़की और उनके मम्मी-पापा के बीच का है. उन्होंने कहा कि लड़की की मां पहले ही कह चुकी है कि पर्ल का इसमें कोई हाथ नहीं है, उनके पति उन्हें बीच में लेकर आ रहे हैं.
खुद की लड़ाई में दूसरे को घसीट लिया
एकता कपूर एक लंबे नोट में लिखा,"क्या मैं किसी बच्चे का शोषण करने वाले या किसी भी तरह के शोषण करने वालो को सपोर्ट करूंगी? मैं कल रात से लेकर अब तक जो देख रही हूं, वह अमानवीय है. मानवीयता इतने नीचे कैसे गिर सकती है? लोग एक-दूसरे से किस कदर परेशान हैं, अपनी खुद की लड़ाई में दूसरे को घसीट लेते हैं?"
बहुत स्तर पर हो रहा है गलत
एकता कपूर ने आगे लिखा,"बच्ची/लड़की की मां से बात की. उनका खुले तौर पर कहना है कि पर्ल इसमें शामिल नहीं था और उनके पति अपने बच्ची के जरिए एक कहानी बनाने की कोशिश कर रहे हैं और साबित कर रहे हैं कि एक सीरियल में काम करने वाली महिला अपने बच्चे का ध्यान नहीं रख सकती है. अगर ये सही है तो बहुत स्तर पर गलत हो रहा है. मेरे पास कोई अधिकार नहीं है, कोर्ट के पास इसे सही गलत बताने का अधिकार है."
ये भी पढ़ें-
टाइगर श्रॉफ ने 'बागी' फिल्म के फेल शॉर्ट शेयर किए, हो रहे हैं खूब वायरल