क्या एकता कपूर ला रही हैं 'गेम ऑफ थ्रोन्स' का देसी वर्जन?
![क्या एकता कपूर ला रही हैं 'गेम ऑफ थ्रोन्स' का देसी वर्जन? Ekta Kapoor to bring a desi version of Game Of Thrones? क्या एकता कपूर ला रही हैं 'गेम ऑफ थ्रोन्स' का देसी वर्जन?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/04224520/ekta-kapoor.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: डेली सोप क्वीन एकता कपूर मनोरंजन के हर प्लेटफॉर्म के फैंस का ख्याल रखती हैं. छोटा पर्दा-बड़ा पर्दा या फिर डिजिटल प्लेटफॉर्म, हर जगह एकता कपूर अपने फैंस के लिए नई कहानियां लेकर आती रहती हैं. मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के रीमेक की चर्चा के बाद, अब एक और नई खबर सामने आ रही हैं कि एकता इंटरनेशनल फिक्शन सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' का देसी वर्जन लाने जा रही हैं.
जी हां, आपने सही पढ़ा! इंटरनेशनल फिक्शन सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' का देसी वर्जन आने वाला है. इस खबर की पुष्टि टेलीचक्कर ने अपनी वेबसाइट पर की है.
टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक यह गेम ऑफ थ्रोन्स का ऑफीशियल एडॉप्टेशन नहीं होगा क्योंकि इस सीरीज की ओरिजनल सीरीज में कई ऐेसे सीन्स भी हैं जिन्हें भारतीय दर्शकों के लिए बैन कर दिया गया है. इस सीरीज में मध्यकालीन युग की तिलिस्म भरे फिक्शन सीन्स को फिल्माया जाएगा.
हालांकि, एबीपी न्यूज़ इस खबर की पुष्टि नहीं करता.
खबरों की मानें तो यदि इस सीरीज के लिए प्लान किया गया तो गेम ऑफ थ्रोन्स का देसी वर्जन इस महीने तक लॉन्च कर दिया जाएगा.
साल 2019 में गेम ऑफ थ्रोन्स की ओरिजनल सीरीज एमिलिया क्लार्क, किट हैरिंगटन, सोफी टर्नर, पीटर डिनक्लेज जैसे मशहूर नामों के साथ एक बार फिर दस्तक देने वाली है. यदि रिपोर्ट सही है तो यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीवी पर गेम ऑफ थ्रोन्स के इन किरदारों को कौन निभा रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)