मशहूर टेलीविजन सीरियल प्रोड्यूसर एकता कपूर ने हाल ही में ऐलान किया है कि उनकी वेब सीरिज ‘‘एम.ओ.एम-मिशन ओवर मार्स’’ के जारी हुये पोस्टर में जो रॉकेट दर्शाया गया है वह दरसअल रूसी रॉकेट सोयुज प्रक्षेपण यान के जैसा है.


इस भयंकर गलती को लोगों ने पकड़ लिया और सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सिलसिला शुरू कर दिया. इस पोस्टर में सोयुज रॉकेट पर भारतीय तिरंगा लगा दिखाया गया है.


Bigg Boss 13 में नजर आ सकती हैं राहुल गांधी को प्रपोज करने वाली महिका शर्मा, शेयर की बोल्ड तस्वीर


इस सीरिज में उन चार महिला वैज्ञानिकों की कहानी को दिखाया गया है जो 2013 में भारत के मार्स आर्बिटर मिशन अथवा मंगलयान में शामिल थीं. मंगलयान को धुव्रीय उपग्रह प्रक्षेपण यान सी25 से प्रक्षेपित किया गया था.


मोनालिसा के बाद ये भोजपुरी अभिनेत्री कर सकती है बिग बॉस में एंट्री, तैयारी के लिए कराया ऐसा फोटोशूट





अल्टी बालाजी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने वाली इस सीरिज की मुख्य भूमिकाएं साक्षी तंवर, मोना सिंह, निधि सिंह और पलोमी घोष की हैं.


नताशा स्तानकोविक गर्मियों में समंदर किनारे मना रही हैं छुट्टियां, बिकिनी में शेयर की बेहद बोल्ड तस्वीरें


लोगों ने इस भूल का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाते कहा है कि क्या ये लोग अपनी सीरिज बनाने के लिए एक सलाहकार की नियुक्ति नहीं कर सकते थे.


एक्स हसबैंड शालीन भानोट के साथ बिग बॉस में एंट्री कर सकती हैं दिलजीत कौर, लगा चुकी हैं मारपीट के आरोप