नई दिल्ली: टीवी इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामों में से एक एकता कपूर ने टेलीविजन शो से अलग नया मुकाम हासिल किया है. टीवी की दुनिया में धमाका करने के बाद एकता ने अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है.


इंडियन विकिमीडिया डिजिटल अवॉर्ड्स में एकता कपूर को 'वेब पर्सन ऑफ द ईयर' के खिताब से नवाजा गया है. डिजिटल दुनिया में कदम रखने से पहले एकता कपूर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहानी घर घर की', 'कसौटी जिंदगी की', 'पवित्र रिश्ता', 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'नागिन' और 'ये है मोहब्बतें' जैसे कामयाब सीरियल्स बना चुकी हैं.





टीवी इंडस्ट्री में बड़ी कामयाबी हासिल करने के बाद एकता कपूर ने पिछले साल अप्रैल में एलटबालाजी का लाइव स्ट्रिमिंग एप लॉन्च किया था. इस चैनल पर 'रागनीएमएमएस रिटर्न्स', 'हक से', 'देव डी', 'करले तू भी मोहब्बत' जैसी वेबसीरीज पेश की जा चुकी हैं. इन सभी वेब सीरीज को काफी पसंद किया जा रहा है.