एकता कौल ने स्टार प्लस के सीरियल 'मेरे अंगने में' को कहा अलविदा
नई दिल्ली: स्टार प्लस का मशहूर शो 'मेरे अंगने में' अब बिना लीड एक्ट्रेस के चलने वाला है. जी हां! ये सच है. 'रब से शोणा इश्क' से फेम टीवी एक्ट्रेस एकता कौल सीरियल 'मेरे अंगने में' रिया के किरदार से एक निर्णायक भूमिका निभाती हैं. लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि वो जल्द ही इस शो को अलविदा कहने वाली हैं.
टेलीचक्कर डॉट कॉम के सूत्रों के मुताबिक, ''एकता ने पहले से ही कागजी तौर पर इस सीरियल से इस्तीफा दे दिया है और वह फरवरी के आखिरी हफ्ते में इस सीरियल को अलविदा कह सकती हैं. एकता निजी वजहों से इस प्रोजेक्ट से बाहर निकलना चाहती हैं.'' इसके बाद शो के निर्माता सीरियल में उनके किरदार को बच्चे के जन्म देने के बाद मार देंगे.
हाल ही में, अनन्या खरे ने भी शो से बाहर जाने के ऑप्शन को चुना था. पोर्टल ने इस मामले एकता से पूछा तो उन्होंने कहा, "हां, मैं इस शो को निजी वजहों से छोड़ रही हूं."
एकता जनवरी महीने में ही इस शो को छोड़ना चाहती थीं लेकिन निर्माताओं ने उनकी टेन्योर को आगे बढ़ा दिया.