'लव सेक्स और धोखा 2' का इंतज़ार खत्म! 'बिग बॉस 16' में एकता कपूर करने वाली हैं बड़ा ऐलान...पढ़कर दिल खुश हो जाएगा!
Ektaa Kapoor In Bigg Boss 16: एकता कपूर.. सलमान खान के शो 'बिग बॉस 16' के वीकेंड का वार में नज़र आ सकती हैं. शो में एकता अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए नई हीरोइन भी सलेक्ट कर सकती हैं.
!['लव सेक्स और धोखा 2' का इंतज़ार खत्म! 'बिग बॉस 16' में एकता कपूर करने वाली हैं बड़ा ऐलान...पढ़कर दिल खुश हो जाएगा! Ektaa Kapoor will announce Love Sex Aur Dhokha part 2 with Dibakar Banerjee on Bigg Boss 16 read details 'लव सेक्स और धोखा 2' का इंतज़ार खत्म! 'बिग बॉस 16' में एकता कपूर करने वाली हैं बड़ा ऐलान...पढ़कर दिल खुश हो जाएगा!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/18/c7a559b6aaa1f2016700fec00e734ff81674050103810505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ekta Kapoor Love Sex Aur Dhokha 2: टीवी क्वीन और दिग्गज एक्टर जितेंद्र की बेटी एकता कपूर जल्द ही रिएलिटी शो बिग बॉस 16 में शिरकत कर सकती हैं. एकता कपूर 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss Season 16) के वीकेंड का वार एपिसोड (Weekend ka War) में मेहमान बनकर आएंगी. खबर है कि, एकता कपूर शो में अपनी अपकमिंग फिल्म 'लव सेक्स और धोखा के पार्ट 2' की अनाउंसमेंट कर सकती हैं.
बिग बॉस 16 में आएंगी एकता कपूर
ऐसी खबरें हैं कि, छोटे पर्दे की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर सलमान खान के शो 'बिग बॉस 16' में एंट्री ले सकती हैं. वह वीकएंड का वार में कंटेस्टेंट्स से मिलने आएंगी. यहां एकता कपूर अपने नए प्रोजेक्ट की भी घोषणा कर सकती हैं. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एकता कपूर 'बालाजी टेलीफिल्म्स' की अगली फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' की घोषणा करेंगी.
फैंस को भी है LSD के दूसरे पार्ट का इंतजार
2010 में रिलीज हुई 'लव सेक्स और धोखा' एक बड़ी हिट रही थी. फिल्म को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया था. वहीं दिबाकर बनर्जी ने इसे डायरेक्ट किया था. स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें अंशुमन झा, नुसरत भरूचा, राजकुमार राव अहम रोल में थे. फिल्म एमएमएस स्कैंडल्स, ऑनर किलिंग और स्टिंग ऑपरेशन सहित कई मुद्दों से जुड़ी थी. अब इसका दूसरा पोर्ट बनने की उम्मीद है. दर्शकों को भी LSD के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है.
बिग बॉस 16 अपडेट
बता दें कि, बिग बॉस सीजन 16 धमाकेदार चल रहा है. शो में टीना दत्ता, शालीन भनोट, अर्चना गौतम, शिव ठाकरे, निम्रत कौर अहलूवालिया एमसी स्टेन फिलहाल टिक हुए हैं. वहीं शो की टीआरपी भी धमाल मचा रही है. वीक एंड का वार में एकता कपूर की एंट्री फैंस के लिए एक्साइटमेंट और बढ़ा देगी. माना जा रहा है, एकता बिग बॉस 16 में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए नई हीरोइन तलाशने आ रही हैं. हालांकि, टीवी क्वीन के शो में आने की अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें- ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के विनर Tushar Kalia ने रचाई शादी, जानें कौन हैं कोरियोग्राफर की पत्नी त्रिवेणी बर्मन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)