(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Elvish Yadav Birthday: यूट्यूब वीडियो से घर-घर में मशहूर हुए एल्विश यादव, वाइल्ड कार्ड एंट्री से बिग बॉस जीत हिला डाला पूरा सिस्टम
Elvish Yadav: उनके वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचाते हैं. यही वजह है कि उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है. बात हो रही है एल्विश यादव की, जिनका आज बर्थडे है.
Elvish Yadav Unknown Facts: 14 सितंबर 1997 के दिन हरियाणा के गुरुग्राम (उस वक्त गुड़गांव) में जन्मे एल्विश यादव किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. पहले यूट्यूब वीडियो से उन्होंने लोगों के दिलों में जगह बनाई और हाल ही में उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 2 में वाइल्ड कार्ड एंट्री की और शो जीतकर बिग बॉस का पूरा सिस्टम ही हिला डाला. बर्थडे स्पेशल में हम आपको एल्विश यादव की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं.
कौन हैं एल्विश यादव?
आज की तारीख में बात करें तो एल्विश यादव को कौन नहीं पहचानता. हालांकि, साल 2016 से ही दुनिया में अपनी पहचान कायम करने के लिए एल्विश ने दस्तक देनी शुरू कर दी थी. दरअसल, एल्विश ने कुछ नामी-गिरामी यूट्यूबर्स से इंस्पायर होकर साल 2016 के दौरान यूट्यूब वीडियो बनाने शुरू किए थे. वह अपने वीडियो में स्किट्स, पैरोडी और व्लॉग्स आदि का कंटेंट रखते हैं, जिसके चलते एल्विश ने काफी कम समय में ही अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग कायम कर ली.
कितने चैनल चलाते हैं एल्विश?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एल्विश यादव यूट्यूब पर सात चैनल चलाते हैं, जिन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं. जानकार बताते हैं कि एल्विश के वीडियो का कंटेंट काफी ज्यादा एंटरटेनिंग होता है, जो लोगों को बेहद पसंद आता है. वह अपना ज्यादातर वक्त वीडियो शूट करने और उसे एडिट करने में बिताते हैं. इसके अलावा वह अन्य यूट्यूबर्स के साथ भी काम करते हैं.
परिवार के साथ समय बिताना भी पसंद
अपने वीडियो से घर-घर में मशहूर हो चुके एल्विश यादव को परिवार के साथ वक्त बिताना भी काफी पसंद है. वह ऐसे वीडियो भी साझा करते हैं, जिनमें वह अपनी मां सुषमा यादव और पिता राम अवतार यादव के साथ नजर आते हैं. इसके अलावा वह अपने भाई-बहनों के साथ मस्ती करते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
बिग बॉस में हिला डाला पूरा सिस्टम
एल्विश यादव को बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली थी. शुरुआत से उन्हें स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट की लिस्ट में रखा गया. शो में अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान से उनकी कांटे की टक्कर रही, लेकिन दोनों के कनेक्शन को फैंस ने काफी पसंद किया. आखिर में एल्विश यादव ने शो का खिताब अपने नाम किया और खास रिकॉर्ड भी बना डाला. दरअसल, बिग बॉस के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था कि वाइल्ड कार्ड एंट्री से शो में आने वाले कंटेस्टेंट ने खिताब जीता हो.