Elvish Yadav FIR: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव पर रेव पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई कराने और बदले में मोटी रकम वसूलने का आरोप लगा है. यूट्यूबर से अलावा इस मामले में 5 और लोगों के नाम भी शामिल है जिन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है, बता दें कि नोएडा सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन में इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. 


एल्विश यादव पर सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप लगने पर उनके पिता रामावतार यादव का बयान सामने आया है. एबीपी न्यूज से बात करते हुए एल्विश के पिता ने बेटे पर लगे तमाम आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि यह एक साजिश है. जिसका खुलासा इंवेस्टीगेशन के बाद होगा. 


एल्विश पर लगे आरोपों को बताया 'झूठा'
इस सवाल पर कि एल्विश यादव पर सांप का जहर सप्लाई करने के आरोप लगाए गए हैं,  यूट्यूबर के पिता ने कहा- 'अब यह जिसने आरोप लगाए हैं वहीं बता सकता है.. हमारी तरफ से तो ऐसा कुछ है नहीं है. यह 100 पर्सेंट निराधार और बिल्कुल झूठे आरोप है.' जब एल्विश के पिता से उनके बेटे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि एल्विश फिलहाल मुंबई में हैं और इस मामले को लेकर उनकी उनसे बात भी हुई है.


'एल्विश के पास नहीं पहुंचा पुलिस का फोन'
एल्विश के पिता ने कहा, 'मेरी बात हुई है उससे, वह कह रहा था पापाजी देख रहे हो क्या-क्या हो रहा है, कौन साजिश रच रहा है. इसपर मैंने उसे कहा, मुझे तो पता नहीं, पता लगाएंगे.' पुलिस और एफआईआर से जुड़े सवालों पर पिता ने बताया कि उनके या एल्विश के पास न तो पुलिस पहुंची है और न पुलिस का फोन पहुंचा है. उन्होंने कहा, 'एफआईआर में तो कुछ भी होता है...देखते हैं जो भी इंवेस्टीगेशन होती है.'


ये भी पढ़ें: 12th Fail Box Office Collection Day 8: थिएटर्स में 12वीं फेल का दबदबा कायम! हर रोज कर रही करोड़ों में कमाई, जानें 8वें दिन का कलेक्शन