Elvish Yadav News Live: एल्विश यादव पर लगे आरोपों को पिता ने बताया झूठा, बोले- 'FIR तो कोई भी करा दे सबूत कहां हैं..'

Elvish Yadav FIR News Live Updates: एल्विश यादव के खिलाफ कोबरा, अजगर जैसे जिंदा जहरीले सांपों की तस्करी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले से जुड़ी हर अपडेट के लिए यहां बने रहिए

एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क Last Updated: 03 Nov 2023 04:41 PM
बेटे पर लगे आरोपों पर पिता ने किया रिएक्ट

बेटे पर लगे आरोपों पर एल्विश यादव के पिता ने कहा ''जिसने आरोप लगाया है वही बता सकता है हमारी तरफ से तो ऐसा कुछ नहीं है. ये मैं सोच ही नहीं सकता. हमारे पास अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. एल्विश मुंबई में है, मेरी अभी उससे बात हुई वो यही कह रहा था कि कोई उसके खिलाफ साजिश रच रहा है.'


एल्विश यादव ने मेनका गांधी के खिलाफ खोला मोर्चा- बोले माफी तैयार रखें

Elvish Yadav On Meneka Gandhi: मेनका गांधी ने सापों के जहर सप्लाई मामले में फंसे एल्विश यादव पर मीडिया के सामने तमाम गंभीर आरोप लगाए थे. वहीं अब बिग बॉस ओटीटी 2 विनर ने भी बीजेपी सांसद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एल्विश यादव ने एक्स पर मेनका गांधी पर पलटवार करते हुए उनकी एक वीडियो शेयर की है जिसमें वे एल्विश के खिलाफ बयान दे रही हैं. इसके साथ ही एल्विश ने लिखा, "ऐसे लोगों को ऐसे पोस्ट पर बैठे देखकर हैरान हूं.' जिस हिसाब से इल्ज़ाम लगाया है मैडम ने, उस हिसाब की माफ़ी भी तैयार रखें." 


 






 

FIR के बाद मेनका गांधी पर भड़के एल्विश यादव

Elvish Yadav On Meneka Gandhi: सापों के जहर सप्लाई मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद एल्विश ने वीडियो जारी कर खुद पर लगे तमाम आरोपों को बेबुनियाद बताया था. वहीं अब बिग बॉस ओटीटी 2 विनर ने मेनका गांधी पर निशाना साधा है. एल्विश यादव ने मेनका गांधी के खिलाफ एक्स अकाउंट पर लिखा है," Iskon पे इल्जाम लगा दो, मुझ पर लगा दो. ऐसे मिलती है टिकट लोकसभा की? शेम ऑन मेनका गांधी." 


 




एल्विश यादव पर क्या हैं आरोप

बिग बॉस विजेता एल्विश यादव पर कईं गंभीर आरोप लगे हैं. उन पर, क्लबों और पार्टियों में सांपों की बाइट प्रोवाइड कराने के आरोप हैं. पीएफए टीम द्वारा दर्ज कराई गई  एफआईआर में मुख्य आरोपी एल्विश यादव हैं. सेक्टर 49 थाने में एल्विश समेत 5 पर एफआईआर दर्ज हुई है. 

एल्विश यादव के खिलाफ PFA ने दी थी शिकायत

बता दें कि एल्विश यादव के सापों का जहर सप्लाई करने से जुड़े मामले की शिकायत पीएफए की तरफ से दी गई थी. इसी के आधार पर एल्विश यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और एल्विश की गिरफ्तारी की कोशिश जारी है. जानकारी के मुताबिक इस पार्टी में प्रतिबंधित सांपों और विदेशी लड़कियों को लाया जाता था. फिलहाल एल्विश यादव अभी मामले में है फरार चल रहा है.


 

एल्विश यादव मामले में यूपी सरकार के मंत्री ने कहा कानून सबके लिए बराबर

UP Minister Arun Saxena On Elvish: यूपी सरकार में मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने भी एल्विश यादव से जुड़े सापों के जहर सप्लाई मामले में रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा, "इस मामले में 2 साल से 5 साल तक सजा है. कानून सबके लिये बराबर है. कानून अपना काम कर रहा है. एक तरफ 5 लोग को गिरफ्तार किया गया है. इन पर कारवाई होगी. 

एल्विश यादव मामले में मेनका गांधी ने क्या कहा?

Meneka Gandhi On Elvish Yadav: सापों का जहर सप्लाई से जुड़े एल्विश यादव के मामले में भारतीय जनता पार्टी की सांसद मेनका गांधी ने भी टिप्पणी की है. मेनका गांधी ने कहा कि एल्विश यादव और उस किस्म के लोग जो कोशिश करते हैं. कानून तोड़ते हैं पुलिस को एकदम उन्हें पकड़ना चाहिए.  ये कई दिनों से सांप पहन करके नाच रहा है और उससे बढ़कर हमने सुना है यह  रेव पार्टी ऑर्गेनाइज करता है जिसमें वह पाइथन्स और कोबरा का जहर निकाल कर बेचता है. जहर जहर होता है लेकिन जो लोग लेते हैं उनकी किडनीज फेल होती हैं.

एल्विश यादव ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद

Elvish Yadav Reaction On FIR: सापों का जहर सप्लाई करने के आरोपों में फंसे बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव ने भी अब अपना रिएक्शन दिया है. एल्विश यादव ने वीडियो जारी कर कहा, " मेरे ऊपर लगे सारे आरोप बेबुनियाद हैं. इनमें एक परसेंट भी सच्चाई नहीं है जितने भी इल्जाम लगे हैं उनसे मेरा कोई लेना देना नहीं है. 


 





एल्विश यादव मामले में स्वाति मालीवाल ने हरियाणा के सीएम पर साधा निशाना

Swati Maliwa On Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) पर रेव पार्टी करने के आरोप में नोएडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. वहीं इस मामले पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने हरियाणा सीएम पर निशाना साधा है. मालीवाल ने एक्स पर की गई अपनी पोस्ट में लिखा, "अभी खबर में देखा कि यूट्यूबर एल्विश यादव पर FIR हुई है. आरोप है कि एल्विश यादव ‘रेव पार्टी’ करवाता है, जिसमें नशे के लिए सांप का जहर इस्तेमाल होता है. इस आदमी को हरियाणा के सीएम मंच से प्रमोट करते हैं. एक तरफ साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया जैसे टैलेंट सड़कों पर डंडे खाते हैं और हरियाणा सरकार ऐसे लोगों को प्रमोट करती है. इसकी वीडियो में आपको लड़कियों पर अश्लील टिपण्णियां मिलेंगी, गाली गलौज दिखेगी. वोट के लिए नेता कुछ भी कर सकते हैं."


 





बैकग्राउंड

Elvish Yadav FIR News Live:  बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं. दरअसल नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को बिग बॉस विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव द्वारा कथित तौर पर आयोजित एक रेव पार्टी के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपी नोएडा के सेक्टर 51 में एक बैंक्वेट हॉल में प्रतिबंधित सांप के साथ गिरफ्तार किए गए. पुलिस के मुताबिक, छापेमारी के दौरान उन्हें नौ सांप बरामद हुए और मामले की जांच की जा रही है.


एल्विश यादव समेत पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज
गिरफ्तार पांच लोगों के अलावा एल्विश यादव का भी नाम एफआईआर में शामिल है. पुलिस ने लोकसभा सांसद मेनका गांधी द्वारा संचालित संगठन पीपुल्स फॉर एनिमल्स (पीएफए) के पशु कल्याण अधिकारी द्वारा दायर एक शिकायत पर कार्रवाई की है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया वे इन सांपो व स्नेक वैनम का इस्तेमाल रेव पार्टी मे करते हैं. पुलिस ने मामले में एल्विश यादव समेत पांच के खिलाफ कईं धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.


 पुलिस ने आरोपियों के पास से क्या बरामद किया है
पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 प्लास्टिक की बोतल मे भरा लगभग 20 मिलीलीटर स्नेक वेनम मिला है. इसके अलावा सभी के पास से कुल मिलाकर 9 सांप जिनमें 5 कोबरा सांप, एक अजगर सांप, दो दुमुही सांप (सैंड बुआ) एक रेट स्नेक (घोडा पछाड) सांप मिले. पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया वे इन सांपो व स्नेक वैनम का इस्तेमाल रेव पार्टी मे करते हैं. पुलिस ने मामले में एल्विश यादव समेत पांच के खिलाफ कईं धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.


एल्विश यादव ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
वहीं इन तमाम आरोपों के बाद एल्विश यादव का भी रिेक्शन आ गया है. उन्होंने कहा है कि जो खबरें मेरे खिलाफ फैल रही हैं. जितने भी आरोप मेरे ऊपर लगे हैं वो बेबुनियाद हैं. मैं पुलिस के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हूं.
मैं सीएम योगी और पुलिस से कहना चाहता हूं कि मेरी एक पर्सेंट भी इन्वॉल्मेंट मिल जाती है तो जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं. मीडिया मेरा नाम खराब ना करे जो भी आरोप लग रहे हैं कि उनसे मेरा कोई लेना देना नहीं है. 


ये भी पढ़ें: SRK 58th Birthday: करीना कपूर ने शेयर कीं Shah Rukh Khan के बर्थडे बैश की इनसाइड फोटोज, गर्ल गैंग के साथ मस्ती करती नजर आईं बेबो

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.