Emmy Awards 2019: इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2019 का भव्य आयोजन लॉस एंजलिस में हुआ. विजेताओं के नाम का ऐलान हो चुका है. दुनिया भर की टेलीविजन इंडस्ट्री में मशहूर एमी अवॉर्ड्स का ये 71वां संस्करण था. इस बार के एमी अवॉर्ड्स भारत के लिए काफी खास थे. भारत से इस बार अनुराग कश्यप की वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स', 'लस्ट स्टोरीज' को नॉमिनेट किया गया था. वहीं राधिका आप्टे को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था. हालांकि भारत की झोली में एक भी अवॉर्ड नहीं आया.


इसके साथ ही पॉपुलर टीवी सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' को 32 नॉमिनेशन मिले हैं, जोकि एक रिकॉर्ड रहा. 'गेम ऑफ थ्रोन्स' इस साल की बेस्ट ड्रामा सीरीज रही. वहीं बिली पॉर्टर को बेस्ट एक्टर और जोडी कमर को बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया.


यहां देखिए एमी अवॉर्ड्स 2019 की विजेताओं की पूरी लिस्ट:


बेस्ट ड्रामा सीरीज: गेम ऑफ थ्रोन्स


बेस्ट कॉमेडी सीरीजः Fleabag


बेस्ट एक्टर ड्रामा सीरीज: बिली पॉर्टर 'पोज' के लिए


बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज: जोडी कम 'किलिंग इव' के लिए


बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर ड्रामा सीरीज: पीटर डिंकलेग 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के लिए


बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज: जूलिया गार्नर 'ओजार्क' के लिए


बेस्ट डायरेक्टर ड्रामा सीरीज- जासोन बेटमैन 'ओजार्क' के लिए


बेस्ट राइटर ड्रामा सीरीज- जीस आर्मस्ट्रॉन्ग 'सक्सेशन' के लिए



बेस्ट लीड एक्टर कॉमेडी सीरीज- बिल हार्डर 'बेरी' के लिए


बेस्ट लीड एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज- फोव वैलर- ब्रिज- 'Fleabag' के लिए


बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कॉमेडी सीरीज: टोनी शालहॉव 'द मारवेलस मिसेज मेसल' के लिए


बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज: एलेक्स बोरस्टीन 'द मारवेलस मिसेज मेसल' के लिए


बेस्ट डायरेक्ट कॉमेडी सीरीज: हैरी ब्रेडबीयर 'एपिसोड- 1 Fleabag' के लिए


बेस्ट राइटर कॉमेडी सीरीज: फोव वैलर- ब्रिज- 'एपिसोड- 1 Fleabag'के लिए



बेस्ट टेलीविजन फिल्मः 'बेंडरस्नैच'


बेस्ट लिमिटेड सीरीजः 'चरनोबायल'


बेस्ट लीड एक्टर लिमिटेड सीरीजः झारिल जिरोम 'वेन दे सी अस' के लिए


बेस्ट लीड एक्ट्रेस लिमिटेड सीरीजः मिशेल विलियम्स 'फोस/वरडोन' के लिए


बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर लिमिटेड सीरीज/ फिल्म: Ben Whishaw 'ए वैरी इंग्लिश स्कैंडल' के लिए



बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस लिमिटेड सीरीज/ फिल्म: Patricia Arquett 'द एक्ट' के लिए


बेस्ट डायरेक्टर लिमिटेड सीरीज/ फिल्म/ ड्रामैटिक स्पेशल: जॉन रैन्सक 'चरनोबायल' के लिए


बेस्ट राइटर लिमिटेड सीरीज/ फिल्म/ ड्रामैटिक स्पेशल: Craig Mazin 'चरनोबायल' के लिए


बेस्ट रियलिटी कॉम्पीटीशन सीरीज: 'रूपॉल्स ड्रैस रेस'



बेस्ट वैरायटी टॉक सीरीज: 'लास्ट वीक टुनाइट विथ जॉन ओलिवर'


बेस्ट वैरायटी स्कैच सीरीज: सैटरडे नाइट लाइव


बेस्ट डायरेक्टर वैरायटी सीरीज: सैटरडे नाइट लाइव

टरडे नाइट लाइव- “Host : Adam Sandler,” Don Roy King


बेस्ट राइटर वैरायटी सीरीज: 'लास्ट वीक टुनाइट विथ जॉन ओलिवर'