Today Entertainment Top 5 News 14 May: हर दिन देखा जाता है कि मनोरंजन जगत की लगातार सुर्खियां बटोरती हैं. इन खबरों के बारे में जानने के लिए फैंस भी काफी ज्यादा रुचि रखते हैं. इस बीच हम आपको एंटरटेनमेंट जगत की उन टॉप-5 खबरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने 14 मई यानी आज खूब सुर्खियां बटोरी रही हैं. 


सामने आई गौहर खान के बेटे की पहली तस्वीर


बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस गौहर खान ने बीते 10 मई को बेटे को जन्म दिया है. पहली बार मां बनने को लेकर गौहर खान का नाम काफी छाया हुआ है. इस बीच गौहर के पति जैद दरबार ने अपने न्यू बॉर्न बेबी की पहली फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. यहां पढ़ें पूरी खबर---Zaid Darbar ने शेयर की न्यू बॉर्न बेटे की पहली तस्वीर, लिखा- 'ब्यूटीफुल और स्ट्रॉन्ग वाइफ गौहर खान का रहूंगा कर्जदार'


पत्नी की प्रेग्नेंसी की खबरों पर बोले गौरव खन्ना


टीवी के मशहूर सीरियल अनुमपा फेम एक्टर गौरव खन्ना का नाम बीते दिनों से पत्नी आकांक्षा चमोला की प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बीच अब गौरव ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर कर आकांक्षा की प्रेग्नेंसी पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. यहां पढ़ें पूरी खबर---क्या अनुज कपाड़िया की रियल ‘अनुपमा’ हैं प्रेग्नेंट? Gaurav Khanna ने वाइफ की प्रेग्नेंसी का मजेदार अंदाज में बताया सच


100 ऑडिशन के बाद हुआ आयशा का सेलेक्शन


छोटे पर्दे के मशहूर टीवी शो की बात की जाए तो उसमें गुम हैं किसी के प्यार में का नाम जरूर शामिल होगा. इस शो में सई का किरदार अदा करने वाली एक्ट्रेस आयशा सिंह हर किसी के फेवरेट हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस टीवी शो के लिए आयशा को करीब 100 ऑडिशन देने पड़े थे. यहां पढ़ें पूरी खबर---GHKKPM: 100 ऑडिशनों के बाद आयशा सिंह के हाथ लगा था गुम है शो, ऐसी रही एक्ट्रेस की अब तक की एक्टिंग जर्नी


ये टीवी एक्ट्रेस बनने वाली है मां


छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा आशका गोराडिया ने मदर्स डे के मौके पर अपने फैंस को खास सरप्राइज दिया है. आशका ने सोशल मीडिया पर आज के दिन अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया है. यहां पढ़ें पूरी खबर---मदर्स डे पर इस TV एक्ट्रेस ने स्पेशल तरीके से अनाउंस की प्रेग्नेंसी, शादी के 6 साल बाद बनेंगी मां


राघव के लिए परिणीति ने गाया ये गाना


शनिवार को एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राजनेता राघव चड्ढा की सगाई हुई है. इस मौके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें परी अपने मंगेतर राघव के लिए माही गाना गाती हुईं नजर आ रही हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर---Watch: Parineeti ने सगाई में राघव चड्ढा के लिए गाया 'माही' सॉन्ग, आप नेता ने एक्ट्रेस को किस करते हुए भर लिया बांहों में


यह भी पढ़ें- Parineeti और Raghav की सगाई में Priyanka Chopra ने पहनी थी बेहद महंगी रफल साड़ी, कीमत जानकर लग जाएगा शॉक