Entertainment Top 5 News 18 May: एंटरटेनमेंट की खबरें फैंस को सबसे ज्यादा लुभाती है. जिससे जानने के लिए वो हरदम अपने फोन से चिपके रहते हैं. अगर आप भी मनोरंजन जगत की बड़ी खबर जानने के लिए एक्साइटेड हैं. यहां देखिए आज की टॉप 5 न्यूज...


 दीपिका कक्कड़ को प्रेग्नेंसी में हुई ये बीमारी


टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ बहुत जल्द मां बनने वाली हैं. लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस की हेल्थ को लेकर एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल दीपिका ने अपने लेटेस्ट यूट्यूब व्लॉग ‘दीपिका की दुनिया’ में बताया कि, ‘प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें जेस्टेशनल डायबिटिज डायग्नोज की गई है. ये भी डायबिटिज का एक टाइप है जो प्रेग्नेंसी के 24-28 वीक में डेवलेप होती है. प्रेग्नेंसी में इसका होना थोड़ा खतरनाक होता है.” यहां पढ़ें पूरी खबर...


जेनिफर के सपोर्ट में उतरे मालव राजदा


तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल इन के मेकर्स असित कुमार मोदी, सोहिल रमानी और जतिन बजाज के खिलाफ मॉलेस्टेशन का आरोप लगाया था. जिसके बाद मेकर्स ने एक्ट्रेस पर एब्यूजिव और अनप्रोफेशनलने का इल्जाम लगाया है. वहीं अब इन इल्जामों को खारिज करते हुए शो के पूर्व निर्देशक मालव राजदा ने जेनिफर का सपोर्ट किया है. उन्होंने बताया कि, 14 साल में मैंने जेनिफर को किसी से बद्तमीजी करते हुए नहीं देखा. सेट पर मौजूद हर शख्स के साथ जेनिफर के बहुत अच्छे रिश्ते रहे है. यहां पढ़ें पूरी खबर...


‘अनुपमा’ में माया ने फिर रचेगी नया ‘मायाजाल’


टीवी का फेमस शो ‘अनुपमा’ इस वक्त काफी दिलचस्प बना हुआ है. शो का लेटेस्ट एपिसोड सभी के लिए बहुत खास होने वाला है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा की शाह  हाउस में डिंपल और समर की शादी के लिए एक पूजा होगी. जिसमें अनुज माया और छोटी के साथ शामिल होता है. जब पूजा में बैठने की बार आती है तो माया अनुपमा को पीछे छोड़ खुद अनुज के करीब बैठ जाती है जिसे देखकर अनुपमा काफी इमोशनल हो जाती है. इसके साथ ही पाखी अनुपमा की सारी परेशानियों का दोष डिंपल पर लगाती दिखाई देगी. वहीं डिंपल भी पीछे नहीं रहेगी और वो पाखी को खरी-खोटी सुनाने लगी. यहां पढ़ें पूरी खबर...


पायल ने चप्पल से की चिरायु की पिटाई


अरमान मलिक की तरह उनका बड़ा बेटा चिरायु मलिक भी एक फेमस यूट्यूबर है. जिसे फैंस खूब प्यार करते हैं लेकिन हाल ही में चिरायु ने स्कूल में ऐसी हरकत की जिसकी वजह से पायल मलिक ने उसकी चप्पल से पिटाई की. चिरायु के लेटेस्ट व्लॉग में देखने को मिला कि उन्होंने स्कूल में चोरी की है और ये बात उनके नितिन चाचू चिरायु की मां पायल को बता देते है. जिसके बाद आग बबूला हो जाती हैं और उसकी चप्पल से पिटाई कर डालती है. बता दें कि चीकू स्कूल से किसी की नोटबुक उठा लाता है. इसी को लेकर अरमान के घर में काफी बवाल मच जाता है. यहां पढ़ें पूरी खबर...


‘सत्यप्रेम की कथा’ का टीजर हुआ रिलीज


कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का टीजर अब रिलीज हो चुकी है. इसे कियारा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें एक बार फिर कार्तिक और कियारा के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली है. दोनों की जोड़ी पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं और फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि ये फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. यहां पढ़ें पूरी खबर...


ये भी पढ़ें-


The Kerala Story: पश्चिम बंगाल में अब रिलीज होगी 'द केरला स्टोरी', सुप्रीम कोर्ट ने हटाया बैन