Entertainment Top 5 News 19 May: क्या अंजुम फकीहा को है लड़कियों में दिलचस्पी? 2 साल बाद जेल से रिहा होंगे एजाज खान
Entertainment Top 5 News: एंटरटेनमेंट की दुनिया में हर दिन कुछ नई हलचल देखने को मिलती है. जिसे जानने के लिए हर कोई बेकरार रहता है. ऐसे में हम आपके लिए आज की पांच सबसे बड़ी खबरें लेकर आए हैं.
![Entertainment Top 5 News 19 May: क्या अंजुम फकीहा को है लड़कियों में दिलचस्पी? 2 साल बाद जेल से रिहा होंगे एजाज खान Entertainment Top 5 News 19 May Kundali Bhagya fame Anjum Fakih Ejaz Khan will be released from jail after 2 years Entertainment Top 5 News 19 May: क्या अंजुम फकीहा को है लड़कियों में दिलचस्पी? 2 साल बाद जेल से रिहा होंगे एजाज खान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/19/c9368e9f25a6e802652c34cdeffc903c1684491695713276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Entertainment Top 5 News 19 May: एंटरटेनमेंट की खबरें जानने के लिए ना सिर्फ युवा बल्कि हर उम्र के लोग एक्साइटिड रहते हैं. ऐसे में हम आपके लिए आज वो टॉप 5 न्यूज लेकर आए हैं. जो इस वक्त सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं.
अली असगर पर भड़के केआरके
बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ केआरके हर दिन ट्वीट और विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. अब हाल ही में उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जो एक अवॉर्ड फंक्शन का है. इस वीड़ियो में अली असगर एक्टर को बाल्टी अवॉर्ड देते हुए नजर आ रहे हैं. इसको लेकर केआरके उनपर भड़क जाते हैं और कहते हैं कि - 'तुम दोनों जोकर्स ने अपनी औकात दिखा दी. दो रुपए के जो जोकर होते हैं वो जोकर ही रहते हैं और जोकर ही रहेंगे जिंदगी भर. टीवी अवॉर्ड्स है तो किसी टीवी वाले को दो, जो भी डिजर्व करता है, मेरा तो कोई लेना देना ही नहीं है.' यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
देसी मॉम हैं श्वेता तिवारी
‘किसी का भाई किसी की जान’ एक्ट्रेस पलक तिवारी ने कर्ली टेल्स को दिए एक इंटरव्यू में अपनी मां और एक्ट्रेस श्वेता तिवारी को ‘देसी आंटी’ बताया है. पलक ने अपनी मां की पोल खोलते हुए कहा कि, 'मुझे अगर खुद का एक भी पैसा खर्च करना होता है तो उसके लिए मम्मी से ओटीपी लेना पड़ता है और वो मुझसे हजार सवाल करती हैं कि क्यों पैसे खर्च कर रही हो..पैसे क्या पेड़ पर उगते है..' यहां पढ़ें पूरी खबर...
2 साल से परिवार लड़ रहा केस
बिग बॉस फेमस एजाज खान 2 साल बाद आज यानि 19 मई को जेल से रिहाई होने जा रहे हैं. एक्टर को दो साल पहले NCB ने हिरासत में लिया था. उनपर ये आरोप लगा था कि उन्होंने शादाब बटाटा से ड्रग्स खरीदे और उनका सेवन भी किया था. साथ ही उनपर ड्रग्स बेचने का भी आरोप लगा था. यहां पढ़ें पूरी खबर...
परी-राघव की सगाई में मीका सिंह ने जमाया रंग
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने बीते 13 मई को दिल्ली में सगाई की थी. जिसकी कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इन वीडियोज में फेमस सिंगर मीका सिंह परी की सगाई को स्पेशल बनाने के लिए गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. जिसपर परी और राघव के अलावा उनकी फैमिली के भी सभी लोग खुशी में झूमते हुए नजर आ रहे हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर....
लड़कियों में दिलचस्पी पर अंजुम ने खुलकर बात
टीवी की फेमस एक्ट्रेस अंजुम फकीह बहुत जल्द ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में नजर आने वाली हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने उनको लेकर एक फैली अफवाह पर खुलकर बात की है. एक्ट्रेस कहा कि,' कुछ लोग ऐसा सोचते हैं कि मुझे लड़कियों में दिलचस्पी है, ये सुनकर मुझे अच्छा लगता है लेकिन मैं वैसी बिल्कुल भी नहीं हूं'. यहां पढ़ें पूरी खबर.....
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)