Entertainment Top 5 News 22 April: इन टीवी सेलेब्स ने फैंस को दी ईद की बधाई, बिकिनी पहनने पर बुरी तरह ट्रोल हुईं उर्फी जावेद
Today Entertainment Top 5 News: मनोरंजन जगत की आज की टॉप 5 खबरों के बारे में जानकारी चाहिए तो हम आपके लिए छोटे पर्दे की अब तक की टॉप 5 न्यूज लेकर आए हैं.
![Entertainment Top 5 News 22 April: इन टीवी सेलेब्स ने फैंस को दी ईद की बधाई, बिकिनी पहनने पर बुरी तरह ट्रोल हुईं उर्फी जावेद Entertainment Top 5 News 22 April hina khan wishes eid to fans uorfi javed gets trolled wear bikini Entertainment Top 5 News 22 April: इन टीवी सेलेब्स ने फैंस को दी ईद की बधाई, बिकिनी पहनने पर बुरी तरह ट्रोल हुईं उर्फी जावेद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/22/68d0966e621123236de1459d870e36a91682161340257453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Today Entertainment Top 5 News 22 April: शनिवार को मनोरंजन जगत से एक से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक तरफ ईद के खास मौके पर तमाम टीवी सेलेब्स ने फैंस को बधाई दी हैं. तो दूसरी ओर सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद बिकिनी पहनने को लेकर नेटिजंस के निशाने पर आ गई हैं. इस बीच हम आपको 22 अप्रैल 2023 यानी आज की छोटे पर्दे से संबंधित टॉप-5 खबरों की लिस्ट लेकर आए हैं.
टीवी सेलेब्स ने विश की ईद
देश भर में आज ईद का खास पर्व सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस खास मौके पर टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हिना खान, देवोलीना भट्टाचार्य, संबुल तौकीर और शीजान खान जैसे कालाकारों ने फैंस को ईद की बधाईयां दी है. यहां पढ़ें पूरी स्टोरी---Eid 2023: शादी के बाद ‘गोपी बहू’ ने मनाई पहली ईद, कश्मीर की कली बनीं हिना खान, देखें बाकी सेलेब्स ने कैसे किया सेलिब्रेट
बिकिनी पहनने पर ट्रोल हुईं उर्फी जावेद
सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. ईद के खास दिन पर उर्फी ने बिकिनी में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है. लेकिन इन बिकिनी फोटो को लेकर अब उर्फी को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. यहां पढ़ें पूरी खबर---ईद पर उर्फी जावेद ने बिकिनी में शेयर की तस्वीर, यूजर्स बोले- 'आज तो ढंग के कपड़े पहन लेती...'
अनुज की होगी वापसी
छोटे पर्दे के मशहूर शो अनुमपा में एक नया ट्विस्ट आने वाला है. शो के अहम किरदार अनुज की जल्द ही वापसी होने जा रही है. लेकिन इस मामले को लेकर माया काफी परेशान नजर आ रही हैं और बरखा के साथ मिलकर वह अनुपमा और अनुज की मुलाकात न होने को लेकर षडयंत्र रच रही हैं. यहां पढ़ें पूरी स्टोरी---Anupamaa Spoiler Alert: अनुज की वापसी से घबराई माया अनुपमा से हुई इंसिक्योर, बरखा ने स्वागत के लिए रचा नया खेल!
पलक तिवारी की एक्टिंग के मुराद हुए श्वेता तिवारी के दूसरे पति
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज हो गई है. इस फिल्म के साथ ही टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है. इस फिल्म पलक की एक्टिंग देख श्वेता तिवारी के दूसरे पति अभिनव कोहली काफी खुश हुए हैं और उन्होंने पलक की तारीफ भी की है. यहां पढ़ें पूरी खबर---‘किसी का भाई किसी की जान’ में Palak Tiwari की परफॉर्मेंस देख गदगद हुए Shweta Tiwari के दूसरे पति, तारीफ में कही ये बात
राखी ने छीने फैंस के फोन
बी टाउन की ड्रामा क्वीन राखी सावंत का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कुछ फैंस राखी के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करते दिख रहे हैं कि तभी राखी सावंत उनके फोन को लेकर भागती हुईं नजर आ रही हैं. हालांकि राखी ने बाद में सभी फैंस के फोन को वापस कर दिया. यहां पढ़ें पूरी खबर---OMG!!! फोटोज क्लिक करा रहे फैंस का फोन छीनकर भागीं राखी सावंत, फिर कार में बैठकर करने लगी ये काम
यह भी पढ़ें- Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan BO Collection: ओपनिंग डे पर 'पठान' से पिछड़ी सलमान खान की फिल्म, जानें कितना किया कलेक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)