Today Entertainment Top 5 News 30 April: आज का पूरा दिन एंटरटेनमेंट की खबरों को लेकर चर्चा का विषय बना रहा है. इस बीच मनोरंजन जगत की उन खबरों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जिन्होंने जमकर सुर्खियां बटोरी हैं. ऐसे में हम आपको 30 अप्रैल यानी की एंटरटेनमेंट की टॉप-5 खबरों के बारे में बताने जा रहे हैं. 


अरमान मलिक ने ट्विन्स का किया वेलकम


मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक का नाम इन दिनों अपनी फैमिली को लेकर काफी चर्चा में बना हुआ है. हाल ही में अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. ऐसे में अरमान ने बड़ी ही धूमधाम से अपने ट्विन्स का ग्रैंड वेलकम किया है. यहां पढ़ें पूरी खबर---Armaan Malik के जुड़वा बच्चों का घर में हुआ ग्रैंड वेलकम, पायल के स्वागत के लिए ‘सौतन’ कृतिका ने किए थे ये इंतजाम


उतरन फेम टीवी एक्टर के भाई का हुआ निधन


अपने समय में काफी पॉपुलर रहने वाला टीवी सीरियल उतरन फेम एक्टर नंदीश सिंह संधू को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल नंदीश के भाई ओंकार संधू का निधन हो गया है. जिसकी जानकारी खुद नंदीश ने सोशल मीडिया पर दी है. यहां पढ़ें पूरी खबर---उतरन फेम Nandish Singh Sandhu के भाई ओंकार का कैंसर से निधन, एक्टर ने लिखा इमोशनल पोस्ट


अनुपमा में आने वाला है नया ट्विस्ट


छोटे पर्दे के सबसे मशहूर टीवी सीरियल की बात की जाए तो उसमें अनुपमा का नाम जरूर शामिल होगा. आए दिन टीवी सीरियल अनुपमा को लेकर कोई न कोई अपडेट सामने आता रहता है. अब आने वाले समय में इस टीवी सीरियल में नया ट्विस्ट आने वाला है. क्योंकि शो में अनुज और अनुपमा के मिलन को रोकने के लिए माया नई चाल चलेंगी. इतना ही नहीं माया अनुज के नाम का सिंदूर लगाकार सनसनी मचा देंगी. यहां पढ़ें पूरी खबर---Anupamaa Spoiler Alert: अनुज के नाम का सिंदूर लगाएगी माया, खुशियां आने से पहले ही तबाह हो जाएगी अनुपमा की जिंदगी!


टीवी एक्ट्रेस ने को-स्टार पर लगाया रेप का आरोप


टीवी जगत से रविवार को एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. छोटे पर्दे की एक मशहूर एक्ट्रेस ने अपने को-स्टार पर रेप जैसा गंभीर आरोप लगाया है. एक्ट्रेस के मुताबिक उसके को-स्टार ने उससे शादी का झूठा वादा किया और उसका इस्तेमाल किया. यहां पढ़ें पूरी खबर---‘मुझसे शादी का वादा किया और फिर...’, टीवी एक्ट्रेस ने को-स्टार पर लगाया रेप का आरोप


जब टीवी की सीता का इस वजह से नहीं मिली फिल्म


रामायण टीवी शो में सीता का किरदार अदा करने वालीं टीवी एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया आए दिन चर्चा का विषय बनती हैं. हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में दीपिका ने ये बताया है कि अच्छे घराने से होनी की वजह से उन्हें एक फिल्म में शामिल नहीं किया गया था. यहां पढ़ें पूरी खबर---'अच्छे घर की लड़की है' कहकर Dipika Chikhlia को भेजा था वापस, 'सीता' ने सुनाया इस फिल्म से जुड़ा दिलचस्प किस्सा


यह भी पढ़ें- पापा बनना चाहते हैं Salman Khan, बोले- एक बार बच्चे के लिए सोचा भी मगर भारत का कानून इजाजत नहीं देता