Entertainment Top 5 News:बिग बॉस ओटीटी 2 में जैद हदीद ने सुनाई अपनी दर्दभरी कहानी, चारू-राजीव की मुलाकातों ने किया कंफ्यूज
Entertainment Top 5 News: एंटरटेनमेंट की दुनिया में इस हफ्ते खूब हलचल देखने को मिली. चलिए यहां जानिए टीवी जगत से इस हफ्ते की टॉप 5 बड़ी खबरें.
![Entertainment Top 5 News:बिग बॉस ओटीटी 2 में जैद हदीद ने सुनाई अपनी दर्दभरी कहानी, चारू-राजीव की मुलाकातों ने किया कंफ्यूज Entertainment Top 5 News Jad Hadid painful story in Bigg Boss OTT 2 Charu Asopa Rajiv Sen meeting confused Entertainment Top 5 News:बिग बॉस ओटीटी 2 में जैद हदीद ने सुनाई अपनी दर्दभरी कहानी, चारू-राजीव की मुलाकातों ने किया कंफ्यूज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/23/53c86deee6e7d0640c83c0c7d697dd091687503417731209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Entertainment Top 5 News 23 June: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की लेटेस्ट खबरों को जानने के लिए हर कोई बेताब रहता है. इस हफ्ते टीवी जगत में काफी हलचल रही. कई सेलेब्स की लाइफ से जुड़े कई राज सामने आए तो कई सीरियल के ट्विस्ट और टर्न ने ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया. चलिए यहां जानते हैं इस हफ्ते की टॉप 5 खबरें कौन सी हैं.
बिग बॉस ओटीटी 2 में जैद हदीद ने सुनाई अपनी दर्दभरी कहानी
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में लेबनान मॉडल जैद हदीद भी कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ रहे हैं. एक एपिसोड में जैद अपने दुखभरे बचपन की स्टोरी सुनाते हैं. वे खुलासा करते हैं कि उनके पेरेंट्स उन्हें पड़ोसियों के दरवाजे पर छोड़ गए थे और इस दौरान उन्होंने कूड़ेदान से खाना खाना पड़ा था. जैद की कहानी सुनकर पूजा भट्ट भी रो पड़ी थीं. ये भी पढ़ें:-
धीरज धूपर ओटीटी पर नरगिस फाखरी की सीरीज से करेंगे डेब्यू
कुंडली भाग्य फेम एक्टर धीरज धूपर टीवी के बाद अब ओटीटी पर धमाल माचने आ रहे हैं. एक्टर जल्द ही बॉलीवुड की हसीना नरगिस फाखरी के साथ वेबसीरीज में नजर आएंगे. धीरज ‘टटलूबाज़’ में लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. ये भी पढ़ें:-
कृष्णा अभिषेक ने कार्तिक आर्यन के रिलेशनशिप स्टेटस का किया खुलासा
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ का प्रमोशन कर रहे हैं. ये फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के प्रमोशन के लिए कार्तिक और कियारा ‘द कपिल शर्मा शो’ में गए थे. इस दौरान कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा कार्तिक के रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर चौंकाने वाला खुलासा करते हैं. ये भी पढ़ें:-
चारू और राजीव तलाक के बाद भी एक साथ कर रहे टाइम स्पेंड
चारू असोपा और राजीव सेन का 8 जून को तलाक हो गया था. इसके बाद ये दोनों लगातार एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं. फादर्स डे के मौके पर दोनों ने बेटी जियाना के साथ टाइम बिताया. इसके बाद राजीव अपनी एक्स वाइफ के साथ कॉफी डेट पर भी स्पॉट किए गए. तलाक के बाद भी दोनों का यू खूब मिलना फैंस को कंफ्यूज कर रहा है. कई ने तो इन्हें दोबारा शादी करने की सलाह भी दे दी है. ये भी पढ़ें:-
यूट्यूबर अरमान मलिक की दो नहीं तीन पत्नियां हैं
यूट्यूबर अरमान मलिक सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. वहीं कुछ दिनों से यूट्यूबर की दो नहीं तीन पत्नियां होने की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. जिसके बाद अरमान की दोनों पत्नियों ने इन खबरों पर रिएक्ट किया और सारा सच भी बताया. ये भी पढ़ें:-
यह भी पढ़ें-Shweta Tiwari की बाथरूम से तस्वीरें वायरल, पानी में भीगते हुए इस गेटअप में नज़र आईं एक्ट्रेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)