Entertainment Top 5 News: इस डेट से शुरू होगा ‘खतरों के खिलाड़ी 13’, चारू-राजीव के तलाक की फाइनल तारीख हुई तय
Entertainment Top 5 News: एंटरटेनमेंट की दुनिया में हर दिन कुछ नया और स्पेशल होता है. आज हम आपको इस हफ्ते की टॉप-5 मनोरंजन जगत की खबरों के बारे में बताने जा रहे हैं.
![Entertainment Top 5 News: इस डेट से शुरू होगा ‘खतरों के खिलाड़ी 13’, चारू-राजीव के तलाक की फाइनल तारीख हुई तय Entertainment Top 5 News of the week 26 May To 2 June Khatron Ke Khiladi 13 on air date revealed Charu Asopa Rajiv Sen divorce final date fixed Know More News Entertainment Top 5 News: इस डेट से शुरू होगा ‘खतरों के खिलाड़ी 13’, चारू-राजीव के तलाक की फाइनल तारीख हुई तय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/02/8608129564396d605dab71290fc5901f1685698398703209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Entertainment Top 5 News: एंटरटेनमेंट की खबरों को लेकर हर कोई काफी इंटरेस्ट दिखाता है. सेलेब्स की लाइफ में क्या हो रहा है? कौन सा शो आने वाला है? किस में क्या ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है? ये जानने के लिए हर फैन एक्साइटेड रहता है. इस हफ्ते जहां 'बिग बॉस के ओटीटी सीजन 2' की ऑन एयर डेट सामने आई तो वहीं चारू असोपा और राजीव सेन की तलाक की फाइनल तारीख भी तय हो चुकी है. चलिए इस हफ्ते की टीवी जगत की बड़ी खबरें जानते हैं.
फेक बंप दिखाने के कमेंट करने वालों पर भड़की दीपिका कक्कड़
दीपिका कक्कड़ जल्द ही मां बनने वाली हैं. वहीं हाल ही में टीवी टाइम्स से बातचीत में दीपिका कक्कड़ ने शेयर किया था कि उन्होंने अपने बारे में जो "पागलपन वाली बात" पढ़ी थी वह ये थी कि जब किसी ने दावा किया कि वह "फेक बंप" दिखा रही है.दीपिका ने इस दौरान सोशल मीडिया ट्रोल्स के बारे में बात की थीं और बताया कि कैसे कई बार ऐसे कमेंट्स आहत करते हैं दीपिका ने कहा था कि किसी ने तो यहां तक लिख दिया था कि वह फेक बंप दिखाने के लिए तकिए का इस्तेमाल कर रही हैं दीपिका ने कहा, "और मैं ऐसे थी... रियली? या तो उनकी लाइफ में कोई भी प्रेग्नेंट नहीं हुई है. या अगर ये महिलाएं हैं … मैं इस थॉट प्रोसेस को नहीं समझती.”.यहां पढ़ें पूरी खबर:-
चारू असोपा और राजीव सेन की तलाक की तारीख हुई तय
चारू असोपा और राजीव सेन काफी समय से अपनी मैरिड लाइफ में टेंशन को लेकर सुर्खियों में हैं. फिलहाल ये कपल एक दूसरे से अलग रह रहे हैं. इनकी बेटी जियाना चारू के साथ ही रहती हैं. वहीं ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक चारू और राजवीर की तलाक की फाइनल सुनवाई की तारीख भी तय हो गई है. यहां पढ़ें पूरी खबर
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में नजर आ सकते हैं रजत टोकस
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ को लेकर काफी चर्चा है. खास बात ये है कि इस सीजन को बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. ऐसे में फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के कंटेस्टेंट को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है. टेली चक्कर के मुताबिक, टीवी के मोस्ट पॉपुलर एक्टर रजत टोकस इस शो में आ सकते हैं. खबरें हैं कि रजत को इस शो के लिए अप्रोच किया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर
‘खतरों के खिलाड़ी’ इस डेट से होगा ऑनएयर
रोहित शेट्टी का शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ काफी पॉपुलर शो है. इस बार इस सो का सीजन 13 टेलीकास्ट होगा. फिलहाल शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की शूटिंग साउथ अफ्रीका के केपटाउन में हो रही है जहां कई टीवी सेलेब्स ट्रॉफी के लिए खतरों का सामना कर रहे हैं. वहीं अब इस शो की ऑनएयर डेट भी सामने आ गई है. यहां पढ़ें पूरी खबर
‘अलीबाबा दास्तान-ए-काबुल’ होने जा रहा ऑफ एयर
टीवी शो ‘अलीबाबा दास्तान-ए-काबुल’ काफी पॉपुलर शो था. इस शो में तुनिषा शर्मा और शीजान खान लीड रोल में थे. हालांकि शो के सेट पर तुनिषा शर्मा की सुसाइड के बाद शीजान खान भी आरोपों में फंसकर जेल गए थे.फिलहाल वे जमानत पर बाहर हैं.वहीं शीजान को रिप्लेस कर मेकर्स ने शो में अभिषेक निगम को लिया था और स्टोरी लाइन में चेंजेस थे और तुनिषा के रोल के लिए Manul Chudasama को लिया गया था. लेकिन अब खबरें हैं कि टीआरपी रेटिंग से बाहर है और अच्छा परफॉर्म नहीं कर रहा है. इस वजह से ये शो ऑफ एयर हो रहा है. यहां पढ़ें पूरी खबर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)