Erica Fernandes Open Up About Her Career Decisions: कुछ रंग प्यार के ऐसे भी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस टीवी के कई बड़े शोज में नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस अभी फिलहाल ब्रेक पर हैं. एक्ट्रेस चाहती हैं कि वह कुछ अलग और हटकर करें. वहीं उन्हें जो शोज मिल रहे थे वह एक जैसे ही थे ऐसे में उन्होंने कुछ देर रुकने का मन बना लिया. ऐसे में उनके फैंस को बड़ा शॉक तब लगा जब उन्होंने दुबई जाकर रहने का प्लान बना लिया. दुबई में सेटल हुईं एक्ट्रेस अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर वहीं से सब हैंडल कर रही हैं. वहीं एक्ट्रेस आए दिन दुबई से इंडिया ट्रेवल करती रहती हैं. 


आए दिन दुबई से इंडिया आती-जाती हैं एरिका


ईटाइम्स के मुताबिक- 'मैंने अपने लिए ये जिंदगी खुद चुनी है, ये सारे मेरे ही डिसीजन्स हैं. मुझे ये जरा भी पसंद नहीं है कि जो मैं करना चाहूं पहले उस बारे में किसी और से परमिशन लूं. मेरे पेरेंट्स मेरे काम के बीच में कभी नहीं बोलते. अगर मुझे किसी की मदद चाहिए भी हो तो वो है अंबर मेरे दोस्त. शुभावी और सोनिया से भी मैं डिसकस कर लेती हूं.मैं हमेशा उनसे वीडियो कॉल्स पर जुड़ी रहती हूं.'






अनुभव से अब तक एरिका ने सीख ली हैं ये दो चीजें


एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'मेरी इस जर्नी में मैंने काफी कुछ सीखा है. प्रोफेशनल और पर्सनल जिंदगी में मैंने काफी कुछ देखा है. जिसने मुझे इंसान के तौर पर और आगे बढ़ना सिखाया है. फाइनेंस और खुद से प्यार करना मैंने इस बीच सीखा है. एक दौर था जब मेरे लिए ये चीजें कोई और हैंडल करता था. लेकिन मैं अब अपनी चीजें खुद सीख रही हूं. नया देश नए रेगुलेशन्स इन सभी ने मुझे नया पर्सपेक्टिव दिया है.' हाल ही में एरिका की शॉर्ट फिल्म द हॉन्टिंग रिलीज हुई है. अब फिलहाल एक्ट्रेस टीवी पर अच्छे प्रोजेक्ट्स की तलाश में हैं. जल्द ही एक्ट्रेस फैंस के सामने छोटे पर्दे पर वापसी करेंगी.


ये भी पढ़ें : उतरन फेम Nandish Singh Sandhu के भाई ओंकार का कैंसर से निधन, एक्टर ने लिखा इमोशनल पोस्ट