तीन साल से रिलेशनशिप में हैं टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडीज, बोलीं- टीवी इंडस्ट्री से नहीं है उसका संबंध
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस एरिका फर्नांडीज ने खुलासा किया कि वह तीन साल से रिलेशनशिप में है. उन्होंने कहा कि वह टीवी या फिल्म इंडस्ट्री से नहीं है. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि मेरा किसी और के साथ रोमांस करना उसे पसंद नहीं है.
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस एरिका फर्नांडीज ने 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' और 'कसौटी जिंदगी के' में अपने शानदार परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीता है. हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि वह तीन साल से रिलेशनशिप में है. एक लाइव चैट के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या वह सिंगल हैं? इस पर उन्होंने खुलासा किया के उनकी लाइफ में कोई है, हालांकि वह कौन है इसके बारे में उन्होंने नहीं बताया.
एरिका को लेकर अक्सर अफवाह उड़ती है कि वह अपने को-स्टार पार्थ समथान के साथ रिलेशनशिप में है, लेकिन एरिका अपनी लव लाइफ के बारे में बता कर इन सभी रिपोर्ट को खारिज कर दिया. उनके एक फैन एरिका के इस्टाग्राम लाइव चैट का वीडियो क्लिप ट्विटर पर शेयर किया. इस वीडियो क्लिप में वह अपनी लव लाइफ और रिलेशनशिप के बारे में बता रही हैं.
एरिका ने चैट में कहा कि जिसके साथ वह रिलेशनशिप में हैं, वह फिल्म या टीवी इंडस्ट्री से नहीं है. उन्होंने कहा कि हर रिलेशनशिप में ऊंच-नीच होती रहती है, दोनों को समझना होगा कि बहस के दौरान किसी एक शांत रहना होगा और बाद में अपने नजरिए को लेकर चर्चा करनी चाहिए. एरिका ने खुलासा किया कि उनके दो बहुत अच्छे दोस्त हैं और उनके बारे में कुछ नहीं बता सकती.
यहां देखिए एरिका का खुलासा करने वाला वीडियो-
I loved this part ❤️ ???? 3yrs of relationship ,she is so happy god please protect her happiness #EricaFernandes @IamEJF pic.twitter.com/cYj0VNSR8C
— Team Prerna ❤️❤️ (@srija__ma) June 27, 2020
एरिका से पूछा गया कि क्या वो आपकी सीरियल्स देखता है? इस पर एरिका ने कहा,'वह मेरा काम देखता है लेकिन मुझे किसी और लड़के के साथ रोमांस करते हुए देखना उसे पसंद नहीं है.' उन्होंने अपने रुमर्ड रिलेशनशिप के बारे में कहा कि उनके पार्टनर को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.