पार्थ समथान के बाद एरिका फर्नांडिस भी निकलीं Covid -19 पॉजिटिव? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
'कसौटी जिंदगी के' के एक्टर पार्थ समथान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद से ही लगाकार खबरें आ रही हैं कि शो की लीड एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस भी कोरोना पॉजिटिव निकली हैं.
लंबे लॉकडाउन के बाद अब मुंबई में टीवी धारावहिकों की शूटिंग हो चुकी है और इसके बाद से ही लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. बीते दिनों 'कसौटी जिंदगी के' के एक्टर पार्थ समथान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद से ही लगाकार खबरें आ रही हैं कि शो की लीड एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस भी कोरोना पॉजिटिव निकली हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस ने खुद ही सामने आकर इन सभी खबरों का खंडन किया है. एरिका ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट कर बताया कि अभी तक उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ठ ही सामने नहीं आई है.
उन्होंने लिखा, ''मुझे सुनने में आया है कि सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है कि मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. हालांकि हम सब दुआ कर रहे हैं कि ये नेगेटिव आए लेकिन अभी तक मेरी टेस्ट रिपोर्ट्स सामने ही नहीं आई हैं.''
इससे पहले शो के एक्टर करण पटेल का रिएक्शन भी सामने आया था. करण पटेल के मैनेजर ने पिंकविला को दिए बयान में कहा,'करण पिछले कई दिनों ने शूटिंग के लिए नहीं जा रहा हैं क्योंकि वह एक जिम्मेदार नागरिक हैं और मानते हैं कि सुरक्षा पहले है. वह अपने चारों ओर की सुरक्षा के लिए व्यक्तिगत स्तर पर एक स्वैब टेस्ट करवा रहा हैं. यह एक एहतियाती उपाय है, जिसे वह उन सभी की तसल्ली के लिए करवा रहे हैं, जिन्हें उनकी सुरक्षा के लिए चिंता है.'
'कसौटी जिंदगी के 2' में करण के को-स्टार को पार्थ समथान कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. पार्थ की रिपोर्ट रविवार को आई थी. इस वजह से सीरियल की शूटिंग को रोक दिया गया है और इसके कास्ट और क्रू मेंबर्स को भी कोरोना टेस्ट करवाने के लिए कहा गया है.
रविवार को, पार्थ समथान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं औ उन्हें इसके हल्के लक्षण हैं. उन्होंने इंस्टग्राम पर लिखा, 'सभी को नमस्कार, मुझे कोरोनावायरस संक्रमण हुआ है. हालांकि ये केवल सामान्य लक्षण हैं. मैं उन सभी लोगों से अपील करता हूं जो कोई भी पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में रहे, कृपया अपनी कोरोना जांच जरूर करवा लें. बीएमसी आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार है. डॉक्टर्स की गाइडलाइन्स के अनुसार मैं सेल्फ क्वांरटाइन हो गया हूं. उनकी मदद के लिए मैं आभाप व्यक्त करता हूं. कृपया सुरक्षित रहें और अपना ध्यान रखें.'