Erica Fernandes On Trolls: सेलिब्रिटीज के लिए फिट होना एक चैलेंज की तरह है. पतले हो तो आलोचना का सामना करना पड़ता है और मोटे हो तो भी ट्रोलिंग हो जाती हैं. टीवी की मशहूर अभिनेत्री एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) भी उन्हीं में से एक हैं, जिन्हें अक्सर पतले होने के चलते ट्रोल किया जाता है. यही नहीं, एक्ट्रेस तो पतले होने के चलते फिल्म भी हाथ से गंवा हो चुकी हैं. हाल ही में, उन्होंने इस बारे में बात की है.


'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए एक इंटरव्यू में एरिका ने पतले होने के चलते हुई परेशानियों पर कहा, “हम एक ऐसी दुनिया में रह रहे हैं, जहां लोग या मोटे होने की वजह से आपको शर्मिंदा करते हैं या फिर पतले होने की वजह से. हमें उनका सामना करने के लिए मजबूत होने की जरूरत है. मेरे जीवन में एक समय ऐसा भी आया, जब मैं वजन नहीं बढ़ा सकी. हालांकि, अब मैं थोड़ा वजन बढ़ा पा रही हूं.”


एरिका ने आगे खुलासा किया कि, कैसे उन्हें उनके पतलेपन के कारण एक फिल्म से हटा गया था. एक्ट्रेस ने कहा, “जब काम की बात आई, तो यह एक बड़ा मुद्दा बन गया. मैंने काम खो दिया, क्योंकि मेरा वजन नहीं बढ़ सका. एक ऐसा प्रोजेक्ट था, जिसमें मुझे रिप्लेस कर दिया गया, क्योंकि मैं बहुत पतली थी. मैंने कुछ दिन तक इसकी शूटिंग भी की थी.”


एरिका ने बताया कि, आज भी लोग उन्हें वजन बढ़ाने की सलाह देते हैं. एक्ट्रेस ने कहा, “आज भी लोग मुझे शर्मिंदा करते हैं और कहते हैं कि तुम बहुत पतली हो, अपने पैरों को देखो, अपने हाथों को देखो, तुम्हारा वजन क्यों नहीं बढ़ता, तुम कुछ और क्यों नहीं खाती. मैं बस उन लोगों से कहना चाहती हूं, आईने के पास जाओ और किसी और की आलोचना करने से पहले खुद को देखो. जब आप खुद से खुश नहीं होते, तभी आप दूसरे लोगों को निशाना बनाते हैं.”


एरिका ने ये भी बताया कि, मनोरंजन जगत में भी एक्ट्रेसेस के साथ-साथ एक्टर्स को भी लीन बॉडी बनाने के लिए कहा जाता है. एक्ट्रेस का कहना है कि, वह इस बारे में अपने माता-पिता को कुछ नहीं बताती हैं और अपने दोस्तों से अपनी बातें शेयर करती हैं. बता दें कि, टीवी सीरियल्स से पहले वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं.


यह भी पढ़ें


Rhea Chakraborty Drugs Case : सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स देती थीं रिया चक्रवर्ती : NCB


‘गुम है किसी के प्यार में’ की इस एक्ट्रेस को वज़न बढ़ने पर शो से कर दिया गया था रिजेक्ट, अब इंडस्ट्री की खोली पोल