सात साल पहले टीवी अभिनेता राकेश बापट और रिद्धि एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त थे. अब दोनों अलग हो गए हैं मगर उनकी दोस्ती अभी भी बरकरार है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बीते दिनों राकेश और रिद्धि को अपने दोस्त सनाया ईरानी और मोहित सहगल के साथ पार्टी करते देखा गया था.
7 फरवरी को उन्होंने एक बयान में अपने अलग होने की पुष्टि की थी. उन्होंने बताया, ''हां, हम अलग रह रहे हैं. यह निर्णय एक-दूसरे और हमारे फैमिलीज के आपसी सम्मान और देखभाल के साथ लिया गया है. हम दोनों एक दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त हैं हालांकि, अब एक जोड़ी के तौर पर नहीं हैं. लेकिन हमारी दोस्ती वैसी ही रहेगी, जैसी हमेशा से थी.''
इस बात का सुबूत बनते हुए रिद्धि और राकेश एक साथ अपने दोस्त की पार्टी में नजर आए. दोनों एक ही फ्रेम में देखे भी जा सकते हैं. इंस्टाग्राम पर सनाया की तरफ से शेयर किए गए वीडियो में हम सनाया, रिद्धि, राकेश और मोहित को एक साथ चिल करते हुए देख सकते हैं.
ऐसा यकीन किया जा रहा है कि भले ही राकेश और रिद्धि अलग-अलग रह रहे हैं मगर वे अच्छे दोस्त बने रहेंगे. उनके अलग होने की पुष्टि के बाद राकेश और रिद्धि एक दोस्त की शादी में शामिल होते हुए भी देखा गया था.