सुपरस्टार सलमान खान की तरफ से होस्ट किए जाने वाला कलर्स के लोकप्रिय रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' हर बीतते दिन के साथ दिलचस्प होता जा रहा है. जैसा कि शो में पहले बताया गया था, 'बिग बॉस 13' कई वाइल्ड-कार्ड कंटेस्टेंट्स के फर्स्ट फिनाले में एंट्री का गवाह बनने के लिए तैयार हैं. कुछ कंफर्म नाम पहले ही सामने आ चुके हैं.


चार वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के नाम - शेफाली जरीवाला, खेसारी लाल यादव, विकास पाठक उर्फ ​​हिंदुस्तानी भाऊ और तहसीन पूनावाला को पहले ही वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर घर में एंट्री कर चुके हैं. ऐसी बताया जा रहा है कि घर से बेघर हुईं कोएना मित्रा 'बिग बॉस' के घर में दोबारा एंट्री कर सकती हैं.


इसके साथ ही एक और कंटेस्टेन्ट का नाम सामने आ रहा है. 'बिग बॉस 13' से बाहर हो चुकीं दलजीत कौर भी कोएना मित्रा के साथ रिएलिटी शो में वापसी कर सकती हैं. एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के अनुसार, दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के तौर पर कोएना मित्रा के साथ दलजीत कौर शो में दोबारा एंट्री कर सकती हैं."



हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है क्योंकि दलजीत और 'बिग बॉस 13' के निर्माताओं की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.


टीवी अभिनेत्री दलजीत कौर ने बहुत उम्मीदों के साथ रिएलिटी शो में आईं थी. हालांकि, वह दुर्भाग्यवश 'बिग बॉस 13' में घर से बेघर होने वाली वह पहली कंटेस्टेंट थीं. अगर इस खबर में सच्चाई है तो इस बात से दलजीत के फैंस वाकई खुश होंगे क्योंकि वे वापस से अपनी पसंदीदा अभिनेत्री को शो में देख पाएंगे.