Bigg Boss 12: उर्वशी का खुलासा, कहा- सिर्फ दोस्त हैं रोहित और सृष्टि
Bigg Boss 12: पिछले हफ्ते घर में कई ऐसे मौके आए जब रोहित और सृष्टि को एक-दूसरे के नजदीक आते हुए देखा गया.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज से नए हफ्ते की शुरुआत होने जा रही है. इससे पहले वीकेंड का वार एपिसोड में हैरान करने वाले इविक्शन में घरवालों ने उर्वशी को घर से बेघर कर दिया. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद उर्वशी ने अपने और दीपक के रिश्ते के बारे में सारी बातें बताई हैं. साथ ही उन्होंने सृष्टि और रोहित के रिश्ते को लेकर फैल रही गलतफमियों को भी दूर करने की कोशिश की है.
दरअसल, बिग बॉस के घर में रोहित ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. घर में आने के बाद से ही रोहित की सृष्टि के बीच काफी अच्छी दोस्ती हो गई. पिछले हफ्ते कुछ टास्क के दौरान ऐसे मौके आए जब लगा कि सृष्टि और रोहित एक-दूसरे के नजदीक आ रहे हैं. लेकिन अब उर्वशी ने बेघर होने के बाद कहा है कि रोहित और सृष्टि केवल अच्छे दोस्त हैं.
बिग बॉस 12: उर्वशी का दावा- इन 5 कंटेस्टेंट्स में से चुना जाएगा विजेता
''सृष्टि बहुत परेशान है. जो भी गलतफहमी रोहित और उसके रिश्ते को लेकर हो रही है उसकी वजह से वो हर वक्त परेशान रहती है. रोहित और सृष्टि सिर्फ दोस्त हैं, पर उनके रिश्ते को किसी और तरह से दिखाने की कोशिश की जा रही है'', उर्वशी ने ये बात एंटरटेनमेंट पोर्टल इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू में कही.
बिग बॉस 12: उर्वशी ने दीपक पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- खेल रहे हैं दोहरा गेमउर्वशी ने आगे बताया है, ''सृष्टि अपने मंगेतर मनीष से ही शादी करेगी. वो बिग बॉस से आने के बाद अपने घरवालों से शादी के बारे में बात करने वाली है. हालांकि सृष्टि की शादी होने में अभी थोड़ा वक्त लग सकता है, पर जल्द से जल्द वह मनीष से शादी करना चाहती है.''
See what all Urvashi Vani has to share after being evicted from the Bigg Boss house. Catch the full video on YouTube ????https://t.co/JcoWKznpAB pic.twitter.com/0XRHNAeLyi
— The Khabri (@TheKhbri) November 4, 2018
वहीं दीपक के साथ रिश्ते पर बात करते हुए उर्वशी ने साफ कर दिया है कि वह अब दोस्ती सुधारने के लिए कोई पहल नहीं करेंगी. उर्वशी को कहना है कि बिग बॉस के घर में दीपक के दोहरे रवैये ने उन्हें काफी दुख पहुंचाया है.