'बिग बॉस 12' में कंटेस्टेंट रहे दीपक ठाकुर का नया गाना रिलीज होते ही हुआ वायरल, यहां देखें पूरा वीडियो
दीपक ठाकुर ने अपने ब्रांड न्यू इस गाने को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, इस गाने में दीपक के साथ अनुषा शर्मा ने भी आवाज दी है. ये गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सिंगर दीपक ठाकुर ने वैसे तो 'गैंग ऑफ वासेपुर' और 'मुक्काबाज' मूवी में अपनी आवाज का जादू बिखेरा था. लेकिन उन्हें असली पहचान 'बिग बॉस 12' से मिली थी. इस शो में दीपक की सदगी ने लोगों को काफी इंप्रेस किया था. शो खत्म होने के बाद दीपक के लिए तरक्की के दरवाजे खुल गए हैं. उन्हें कई बड़े प्रोजेक्ट के ऑफर आ रहे हैं. हाल ही में उनका नया गाना ''सुनो सुनो" रिलीज हो गया है, जो लोगों को काफी पंसद भी आ रहा है.
दीपक ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर इसे शेयर करते हुए लिखा, "लो आ गया सुनो सुनो. मेरे इंस्टग्राम चैनल पर जाइये देखिए और शेयर मारिए." इस गाने में दीपक ठाकुर के साथ अनुषा शर्मा ने भी अपनी आवाज दी है. गाने के बोल भी बहुत खूबसूरत हैं, जो लोगों को काफी पंसद भी आ रहा हैं. दीपक इसके साथ और भी कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं.
बता दें कि दीपक ने बिग बॉस के घर में अपने सिंगिंग के टैलेंट की दम पर ही एंट्री की थी. वो घर में भी गाना गा कर बाकी कंटेसटेंट को एंटरटेन भी करते थे. दीपक ने इस शो के टॉप 3 में अपनी जगह भी बनाई थी. हालांकि बाद में उन्होंने 20 लाख रुपये लेकर शो छोड़ दिया था. यहां देखें पूरा वीडियो.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)
ट्विटर पर आए अनुष्का शर्मा की हमशक्ल के Meme, देखेंगे तो नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी