नई दिल्ली: हाल ही में खत्म हुए सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीज़न 13 में हिमांशी खुराना और आसिम रियाज़ की जोड़ी खूब चर्चा में रही थी. अब एक बार फिर दोनों की ये मशहूर जोड़ी एक साथ नज़र आने वाली है. हिमाशी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो आसिम के साथ नज़र आ रही हैं.


दरअसल हिमांशी खुराना और आसिम रियाज़ किसी म्यूजिक वीडियो में साथ नज़र आने वाले हैं. इस गाने को नेहा कक्कड़ ने गया है. इस म्यूज़िक वीडियो को देसी म्यूज़िक फैक्ट्री के बैनर तले रिलीज़ किया जाएगा. हिमांशी की पोस्ट के मुताबिक उनका ये म्यूज़िक वीडियो 18 मार्च को रिलीज़ होगा.


हिमाशी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "18 मार्च को आसिम रियाज़ और हिमाशी खुराना, नेहा कक्कड़ और अंशुल गर्ल के साथ देसी म्यूज़िक फैकटरी फैक्ट्री पर कुछ खास आने वाला है." बता दें कि हिमांशी के इस पोस्ट को अब तक साढ़े पांच लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.






आपको बता दें कि आसिम और हिमांशी अपने अफेयर की खबरों को लेकर बिग बॉस सीज़न 13 के दौरान सुर्खियों में रहे थे. बिग बॉस के रनरअप रहे आसिम ने शो में ही हिमांशी खुराना को प्रपोज़ भी कर दिया था. शो से बाहर होने के बाद स्पेशल गेस्ट के तौर पर भी हिमांशी ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली थी, तभी आसिम ने उन्हें प्रपोज़ किया था.


गौरतलब है कि आसिम अभिनेत्री जैक्लीन फर्नांडीज़ के साथ भी एक म्यूज़िक वीडियो में नज़र आने वाले हैं. इस गाने की वो जैक्लीन के साथ शूटिंग भी कर रहे हैं. आसिम ने अपने इंस्टाग्राम पर जैक्लीन के साथ शूटिंग की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. उन्होंने कहा है कि ये गाना जल्द रिलीज़ किया जाएगा.