कोच्चि (केरल): क्रिकेटर और देश के विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 12 के रनरअप रहे एस श्रीसंत के कोच्चि स्थित घर पर शनिवार तड़के भीषण आग लग गयी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घर में जिस वक्त आग लगी उस वक्त श्रीसंत वहां मौजूद नहीं थे.
कोच्चि के एडापल्ली स्थित क्रिकेटर के घर में आग की इस घटना के वक्त उनकी पत्नी, बच्चे और दो घरेलू सहायक मौजूद थे, जिन्हें दमकलकर्मियों ने वहां से सुरक्षित निकाल लिया. घर से धुंआ उठते देख पड़ोसियों ने दमकल एवं बचाव सेवा कर्मियों को सूचित किया. आग में एक कमरा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. अधिकारियों ने आशंका जतायी कि आग संभवत: शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी.
हाल ही में एस श्रीसंत को फिक्सिंग से जुड़े मामले में राहत मिली है. बीसीसीआई के लोकपाल डी के जैन ने स्पॉट-फिक्सिंग के मामले में श्रीसंत के लाइफ टाइम बैन को 7 साल कर दिया है. श्रीसंत के बैन के 6 साल पूरे हो चुके हैं और उनके क्रिकेट खेलने पर लगा बैन अगले साल अगस्त में समाप्त हो जाएगा.
बीसीसीआई ने 2013 में श्रीसंत समेत राजस्थान रॉयल्स के दो और खिलाड़ियों अंकीत चव्हाण और अजीत चंदीला को स्पॉट फिक्सिंग के मामले का दोषी पाते हुए लाइफटाइम बैन लगा दिया था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस साल की शुरुआत में 15 मार्च को इस मामले के लिए अलग से कमेटी बनाई.
बीसीसीआई के लोकपाल की ओर से जारी किए गए फैसले के मुताबिक श्रीसंत का बैन घटाकर 7 साल कर दिया गया और वह अगले साल से क्रिकेट खेल सकते हैं. हालांकि 2020 तक श्रीसंत की उम्र 37 साल हो जाएगी. डी के जैन ने कहा कि बीसीसीआई का बैन श्रीसंत पर 13 सितंबर 2019 से लागू हुआ था. इस साल की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट की बैंच ने मामले की सुनवाई करते हुए इसे 3 महीने में निपटाने का आदेश दिया था.
श्रीसंत हमेशा अपने ऊपर लगे आरोपों से इंकार करते रहे हैं. श्रीसंत ने टीम इंडिया के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 ट्वेंटी-ट्वेंटी खेलते हुए 169 विकेट लिए हैं. टीम इंडिया के लिए श्रीसंत ने अपना आखिरी मुकाबला साल 2011 में खेला था.