शूटिंग के दौरान घायल हुए बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट जेसन शाह, आए 14 टांके, फिर भी जारी रखा काम
![शूटिंग के दौरान घायल हुए बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट जेसन शाह, आए 14 टांके, फिर भी जारी रखा काम EX Bigg Boss contestant sustains 14 stitches during the shoot of his TV show! शूटिंग के दौरान घायल हुए बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट जेसन शाह, आए 14 टांके, फिर भी जारी रखा काम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/02/19161102/unnamed-file.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कलाकारों के लिए एक जज्बे की बात तब आती है, जब उन्हें किसी भी तरह की तकलीफ हो लेकिन वह काम के लिए अपना दुख दर्द भूल जाए. ऐसे जज्बे को कलाकारों की जबान में कहते हैं 'द शो मस्ट गो आन'. जी हां, बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट और मॉडल-अभिनेता जेसन शाह ने हाल ही कुछ ऐसी एक मिसाल पेश की है.
जेसन इन दिनों कलर्स टीवी के शो 'ख़ूब लाड़ी मर्दानी ... झांसी की रानी' में ब्रिटिश कैप्टन रॉस के रूप में नजर आ रहे हैं. शूटिंग के दौरान घायल होने के बावजूद वह पूरे पेशेवर तरीके शो के लिए शूटिंग करते नजर आए.
View this post on InstagramMe vs You #JhansiKiRani . @anushkasen0408 @contiloepictures @colorstv
हाल ही में, एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान अभिनेता सेट पर जख्मी हो गए थे. इस चोट की वजह उन्हें 14 टांके लगाए गए. हालांकि, उन्होंने तब सभी को हैरानी में डाल दिया जब उन्होंने आगे शूटिंग जारी रखी!
इस बारे में टीओआई से बात करते हुए जेसन कहते हैं, "द शो मस्ट गो ऑन' जब से मैं एक अभिनेता बना तब से ये ऐसी चीज है जिस पर मैं दृढ़ता से विश्वास करता हूं." घटना को याद करते हुए उन्होंने अपनी बाते शेयर कीं और कहा, "यह एक तलवार से लड़ने वाला सीन था और मेरे साथी कलाकार ने इस सीन के लिए गलत स्टेप उठाया. उन्हें कूद कर तलवार को आगे फेंकना था. फिर भी उन्होंने एक एक्स्ट्रा स्टेप को आगे बढ़ाया और मुझे इसके अंजाम में चोट लग गई. तलवार मेरे माथे के ठीक बीच में लगी. "
जेसन ने बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट रह चुके हैं. उन्हें स्टार भारत के शो 'चंद्रशेखर आज़ाद' और आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म 'ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान' में भी देखा गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)