मोनालिसा बनने जा रही हैं 'डायन', जारी किया अपना पहला लुक
![मोनालिसा बनने जा रही हैं 'डायन', जारी किया अपना पहला लुक Ex Bigg Boss contestant unveils her 'daayan' look from upcoming Star Plus show मोनालिसा बनने जा रही हैं 'डायन', जारी किया अपना पहला लुक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/07/20075947/dayan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस 10 में टॉप 6 की कंटेस्टेंट रह चुकीं अभिनेत्री मोनालिसा आने थ्रिलर सीरीज में 'नजर' में एक डायन का किरदार निभाने वाली हैं. स्टार प्लस पर दिखाया जाने वाला यह शो 30 जुलाई रात 8 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा. इस शो में उनके लुक को जारी किया गया है. जिसमें मोनालिसा लंबी चोटियां में दिखाई दे रही हैं.
मोनालिसा मुख्य रूप से सीरियल 'नज़र' में एक डायन का किरदार निभाने वाली हैं. शो की कहानी मोनालिसा के कैरेक्टर को बताएगी. मोनालिसा 'नियती' नाम की लड़की के किरदार में नजर आने वाली हैं जो अपने दादा-दादी की देखभाल करती है. फ्लैशबैक स्टोरी में ये पता चलेगा कि कैसे मोनालिसा का किरदार एक डायन के रूप में बदल गया.
बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट रह चुकीं भोजपुरी फिल्मों की टॉप अभिनेत्री इन दिनों बांग्ला भाषा की वेब सीरीज 'दुपुर टाकुरपो 2' में अपने रोल की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं. इस सीरीज में उन्होंने 'झूमा बौउदी' का बोल्ड किरदार निभा कर लोगों ध्यान अपनी तरफ खींचा है.
बिग बॉस में नजर आने के बाद मोनालिसा अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ डांसिंग रियलिटी शो 'नच बलिए' में नजर आईं थी. अपने डांसिंग के जौहर से मोनालिसा वहां भी दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रहीं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)