Bigg Boss 17: सुंबुल तौकीर के बाद अब इमली के ये एक्टर बनेंगे सलमान ख़ान के शो का हिस्सा? कुछ ऐसी हैं खबरें
Salman Khan Show Bigg Boss 17: जल्द ही बिग बॉस का सीजन 17 आने वाला है. ऐसे में इस बार शो में कौन कौन से नए चेहरे कंटेस्टेंट के तौर पर दिखने वाले हैं. इसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं
![Bigg Boss 17: सुंबुल तौकीर के बाद अब इमली के ये एक्टर बनेंगे सलमान ख़ान के शो का हिस्सा? कुछ ऐसी हैं खबरें Fahmaan Khan Imlie Co Actor Of Sumbul Tauqeer On Salman Khan TV Reality Show Bigg Boss Season 17 Bigg Boss 17: सुंबुल तौकीर के बाद अब इमली के ये एक्टर बनेंगे सलमान ख़ान के शो का हिस्सा? कुछ ऐसी हैं खबरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/18/1c5320730b639068b89fb54f90def6491681813389777711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Imlie Actor On Bigg Boss 17: शो बिग बॉस सीजन 16 खत्म होते के साथ ही फैंस के मन में जिज्ञासा शुरू हो गई थी कि अब सलमान खान के शो बिग बॉस का सीजन 17 अब कब आएगा? ऐसे में कयास लगने शुरू हो गए हैं कि इस बार के सीजन में कौन-कौन से सेलेब्स शो में नजर आ सकते हैं. सुंबुल तौकीर के को एक्टर और इमली एक्टर फहमान खान को लेकर माना जा रहा था कि शायद वे भी बिग बॉस सीजन 17 का हिस्सा हो सकते हैं. ऐसे में खुद फहमान खान ने इस बारे में बताया.
बिग बॉस सीजन 17 को लेकर क्या सोचते हैं फहमान खान
बिग बॉस 16 में सुंबुल तौकीर के सपोर्ट में खड़े होने वाले एक्टर फहमान खान क्या इस बार के बिग बॉस का हिस्सा होंगे? बिग बॉस 16 में एक्टर ने अपनी दोस्त सुंबुल के लिए एंट्री मारी थी. टेली चक्कर के मुताबिक,फहमान खान ने इस बारे में कहा कि वह इस शो के लिए बेहतरीन इंसान नहीं हैं. वे बिग बॉस में फिट नहीं बैठ पाएंगे. उनके मुताबिक वे 4 महीने तक एक घर में बंद नहीं रह सकते ताकि लोग उन्हें देखें और उनके बारे में बात कर सकें.
उन्होंनें बताया कि उन्हें डांस रिएलिटी शोज अच्छे लगते हैं, लेकिन रिएलिटी शोज के लिए उन्होंने अपना माइंड सेट नहीं किया है.वह अभी अलग0अलग नए तरह के प्रोजेक्ट्स में काम करना चाहते हैं. बता दें, बिग बॉस के 16वें सीजन में एक्टर फहमान खान अपनी दोस्त सुंबुल तौकीर को सपोर्ट करने के लिए दो दिन तक रुके थे.
View this post on Instagram
सुंबुल के साथ फहमान ने शूट किया 'एंटरटेनमेंट की रात'
हाल ही में फहमान खान सुंबुल के साथ शो एंटरटेनमेंट की रात शो के लिए शूट करते दिखे थे. इस दौरान सुंबुल तौकीर शूटिंग करते वक्त सेट पर घायल भी हो गई थीं. दोनों के बीच में एक गेम खेला जाना था, इस दौरान ही सुंबुल घायल हो गई थीं. उन्होंने हालांकि बताया कि वे अब ठीक हैं. सुंबुल ने ये भी बताया था कि शूटिंग के दौरान फहमान ने उन्हें खूब मारा, पर उन्होंने मिलकर खूब मस्ती की.
ये भी पढे़ें : 'दूसरे आर्टिस्ट को कुछ नहीं समझती, बेवजह ईगो भरी है...' Shehnaaz Gill को इग्नोर करने पर ट्रोल हुईं Janhvi Kapoor
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)