Fahmaan Khan Entry In Bigg Boss 16: सलमान खान के सुपरहिट रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 में जल्द एक और टीवी स्टार की एंट्री होने वाली है. इस बार शो में डबल धमाल होगा जब अपनी इमली को सपोर्ट करने आर्यन सिंह राठौड़ वाइल्ड कार्ड एंट्री लेंगे. हम बात कर रहे हैं छोटे पर्दे की हिट जोड़ी इमली और आर्यन की, खबर है कि इमली शो में आर्यन सिंह राठौड़ की भूमिका निभाने वाले एक्टर फहमान खान (Fahmaan Khan) जल्द बिग बॉस 16 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले हैं.
बिग बॉस हाउस में अकेली पड़ गई हैं सुम्बुल
फहमान अपनी को-स्टार सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) को सपोर्ट करने शो में एंट्री लेंगे. फहमान शो में आते ही शालीन भनोट की क्लास लगाने वाले हैं. टीवी एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर बिग बॉस 16 की पावरफुल कंटेस्टेंट मानी जा रही थीं लेकिन एक्ट्रेस ने शो में पहले दिन से ही रोना-धोना शुरू किया कर दिया था. वह टीवी एक्टर शालीन से अच्छी दोस्ती हो गई थी लेकिन अब शालीन की नजदीकियां टीना दत्ता से बढ़ गई हैं. और शालीन और टीना ने एक-दूसरे के लिए प्यार का इजहार भी कर दिया है. ऐसे में सुम्बुल खुद को अकेला महसूस कर रही हैं.
फहमान लेंगे बिग बॉस में एंट्री
सुम्बुल को बिग बॉस हाउस में बेचारी बच्ची का तमगा मिल चुका है. शो के बाकी कंटेस्टेंट्स सुम्बुल के बिहेवियर से परेशान हैं क्योंकि वह अपने लिए स्टैंड नहीं ले पा रही हैं. इस बीच खबर है छोटे पर्दे की इमली को सपोर्ट करने उनके को-स्टार और दोस्त फहमान खान बिग बॉस हाउस में एंट्री लेंगे.
कैसा होगा सुम्बुल का रिएक्शन?
बिग बॉस में फहमान खान को वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर शो में लाया जाएगा. हालांकि एक्टर ने वाइल्ड कार्ड से इनकार करते हुए बिग बॉस में सुम्बुल को सपोर्ट करने की बात कही है. इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स सुम्बुल को सपोर्ट कराने के लिए बिग बॉस शो में फहमान खान एंट्री करवाएंगे. फहमान को देखने के बाद सुम्बुल का रिएक्शन भी दर्शकों के लिए देखने लायक होगा.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: बिग बॉस ने अर्चना के साथ की गॉसिप, गौतम-सौंदर्या के रिश्ते पर कह दी इतनी बड़ी बात