Faisal Shaikh In Jhalak Dikhhla Jaa 10: टीवी जगत के मशहूर रिएलिटी शो झलक दिखला जा (Jhalak Dikhhla Jaa 10) का नया सीजन 3 सितंबर यानी शनिवार से शुरू होने जा रहा है. काफी सालों के ब्रेक के बाद ये डांस शो दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस बार झलक दिखला जा 10 में सोशल मीडिया स्टार मिस्टर फैजू यानी फैजल शेख (Faisal Shaikh) भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आने वाले हैं. जिसके तहत शो के प्रीमियर के दौरान फैजल अपने जीवन के सफर की दांस्ता सुनाते हुए नजर आएंगे.
झलक दिखला जा 10 में नजर आएंगे फैजल शेख
फैजल शेख मौजूदा समय में मनोरंजन जगत के सबसे चहेते स्टार में से एक हैं. फैजल शेख बॉलीवुड सुपरस्टार रोहित शेट्टी के मशहूर रिएलटी शो खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आ चुके हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से अपने करियर की शुरुआत करने वाले फैजल शेख बहुत जल्द कलर्स टीवी के मशहूर रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 में बतौर कंटेस्टेंट धमाल मचाते हुए नजर आएंगे.
हाल ही में फैजल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो डांस परफॉर्म करते दिख रहे हैं. वीडियो में फैज़ल अपनी लाइफ के बारे में बता रहे हैं. फैज़ल कहते हैं ''झलक दिखला जा के मंच पर आकर मैं खुद को बहुत लकी समझता हूं. ये शो मेरे टैलेंट को दिखाने के लिए बढ़िया प्लेटफॉर्म है''. इस दौरान फैजल शेख की बहन ने ये भी बताया है कि ''एक सेल्स पर्सन होने के बाद भी कभी हार नहीं मानी और खुद की मेहनत से एक खास मुकाम बनाया है.''
फैजल हैं सोशल मीडिया स्टार
एक मीडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाले फैजल शेख (Faisal Shaikh) मौजूदा समय में किसी फिल्मी स्टार से कम नहीं हैं. अपने सोशल मीडिया वीडियो के दम पर फैजल को ये कामयाबी हासिल हुई है. जिसके तहते आज के दौर में फैजल शेख के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर 28.2 मिलियन फॉलोअर्स मौजूद हैं. ऐसे में झलक दिखला जा 10 में फैजल अपनी प्रतिभा का प्रमाण देते हुए नजर आएंगे.
Throwback: आलिया भट्ट ने कभी नहीं देखा अपनी शादी का सपना, जानें क्या है एक्ट्रेस की ख्वाहिश?
Anushka Sharma और Virat Kohli ने अलीबाग में खरीदा 8 एकड़ का फार्महाउस, कीमत उड़ा देगी आपके होश