Niharika Chouksey on Faltu: शो फालतू में एक्ट्रेस 'निहारिका चौकसी' लीड रोल निभा रही हैं. शो की कहानी को लेकर शुरुआत में मेकर्स को विवादों का भी सामना करना पड़ा था. हालांकि, शो में एक्ट्रेस निहारिका को फैंस पसंद करते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताय कि आखिर उन्हें ये शो कैसे मिला था.


कैसे मिला निहारिका को फालतू?


निहारिका चौकसी से जब पूछा गया कि उन्हें शो फालतू में कैसे रोल मिला? और जब उन्हें पता चला कि उनके कैरेक्टर का नाम फालतू है तो क्या रिएक्शन था? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'इसके लिए मैंने कई बार ऑडिशन दिए. मुझे लगा था कि मैं सिलेक्ट नहीं हो पाऊंगी, क्योंकि शो क्रिकेट पर बेस्ड था. इसलिए शायद उन्हें प्रो क्रिकेटर लड़की या फिर जो क्रिकेट के बारे में थोड़ा बहुत जानती हो, इस रोल के लिए चाहिए होगी.'



'मुझे प्रॉपर प्लॉट नहीं पता था. मुझे कोई आईडिया नहीं था. तो जब मुझे सिलेक्ट किया गया तो मैं बहुत खुश थी. ये सपने के सच होने जैसा था. मैं बहुत आभारी हूं. पहले तो मुझे लगा कि ये कैसा नाम है फालतू लेकिन जब प्रोड्यूसर सर स्टोरी नेरेट की तो मुझे इससे प्यार हो गया.'


एक्ट्रेस को नहीं मिलता समय
अपनी हेक्टिक शेड्यूल के बीच कैसे बैलेंस करती हैं? इसके बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे शूटिंग के बाद छुट्टी या ज्यादा समय नहीं मिलता. लेकिन उस समय में मैं अपना ख्याल रखने, पढ़ाई करने और दोस्तों और परिवार के साथ बिताने की कोशिश करती हूं.'


बता दें कि फालतू शो स्टारप्लस पर आता है. शो नवंबर 2022 से ऑन एयर हुआ था. शो को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था.


ये भी पढ़ें- Thalapathy Vijay Birthday: 10 साल की उम्र में सिनेमा के साथी बन गए थे विजय, नेट वर्थ जानकर तो छूट जाएंगे पसीने