'तुम फिल्मों के लिए नहीं बनी...'जब लोग देते थे ऐसे ताने, अब बॉलीवुड और साउथ में बज रहा इस टीवी एक्ट्रेस का डंका
Mrunal Thakur Struggle: मृणाल ठाकुर अब फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस बन गई हैं. आज हम आपको एक्ट्रेस के टीवी से लेकर बॉलीवुड और साउथ तक पहुंचने की पूरी कहानी बताने जा रहे हैं.
!['तुम फिल्मों के लिए नहीं बनी...'जब लोग देते थे ऐसे ताने, अब बॉलीवुड और साउथ में बज रहा इस टीवी एक्ट्रेस का डंका Family Star Actress Mrunal Thakur acting career tv to bollywood and south cinema know her struggle 'तुम फिल्मों के लिए नहीं बनी...'जब लोग देते थे ऐसे ताने, अब बॉलीवुड और साउथ में बज रहा इस टीवी एक्ट्रेस का डंका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/06/83749fd14a666ffc53437b3b807f44ee1712374955851895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mrunal Thakur Struggle : एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. बॉलीवुड से लेकर साउथ तक मृणाल ठाकुर के चर्चे हैं. इस समय एक्ट्रेस अपनी फिल्म 'द फैमिली स्टार' (The Family Star) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. ये फिल्म 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में मृणाल के साथ विजय देवरकोंडा नजर आ रहे हैं. मृणाल अब फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस बन गई हैं. लेकिन एक समय ऐसा था जब उन्हें लोग ताने मारा करते थे. आज हम आपको एक्ट्रेस के टीवी से लेकर बॉलीवुड और साउथ तक पहुंचने की पूरी कहानी बताने जा रहे हैं.
इस एक शो ने मृणाल को दिलाई पहचान
मृणाल ठाकुर ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी. उन्होंने मास मीडिया की पढ़ाई की हुई है. लेकिन एक्ट्रेस बनना उनका सपना था. मृणाल सबसे पहले 2012 में सीरियल 'मुझसे कुछ कहती हैं खामोशियां' से की थी. इस शो के बाद एक्ट्रेस ने 'कुमकुम भाग्य' में लीड एक्ट्रेस की बहन बुलबुल का किरदार निभाया था. इस किरदार में मृणाल को काफी पंसद किया गया. इसी शो से एक्ट्रेस डायरेक्टर्स की नजरों में आई थीं.
View this post on Instagram
इन फिल्मों ने नजर आईं मृणाल ठाकुर
इस शो ने मृणाल का खूब सफलता दिलाई. इस शो के बाद ही एक्ट्रेस मराठी सीरियल्स में भी नजर आईं. वहीं साल 2018 में मृणाल ने अपनी पहली फिल्म 'लव सोनिया' साइन की. इस फिल्म में उन्हें काफी पसंद किया गया. इस फिल्म के बाद मृणाल की किस्मत चमक गई. उन्हें 'बाटला हाउस' और ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'सुपर 30' में काम करने का मौका मिला.
बस फिर मृणाल सक्सेस की सीढ़िया चढ़ती गई. वो शाहिद कपूर के साथ जर्सी में नजर आईं. इसके बाद मृणाल ने साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म दी 'सीता रमम'. हाल ही में एक्ट्रेस हाए नन्ना में भी नजर आ चुकी हैं. लेकिन ये इतना आसान नहीं रहा है.
मृणाल को लोगों ने दिया था ये ताना
मृणाल ने एक बार इंटरव्यू में बताया था कि न्यू कमर्स के साथ इंडस्ट्री में अच्छा बर्ताव नहीं होता था जिसकी वजह से वो घर आकर खूब रोती थीं. वहीं फिल्मों में जाने से पहले एक्ट्रेस ने ताने भी सुने हैं. मृणाल ने बताया था कि लोग उन्हें कहते हैं कि वो फिल्मों के लिए नहीं बनी है. लेकिन आज मृणाल टीवी से शुरुआत कर बॉलीवुड और साउथ में अपना नाम कमा रही हैं.
यह भी पढ़ें: पहले पति ने किया टॉर्चर, दूसरी शादी भी टूटी अब अकेले जिंदगी गुजार रही ये टीवी एक्ट्रेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)