रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में इस हफ्ते कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. हफ्ते की शुरुआत में ही बिग बॉस ने नॉमिनेशन टास्क को कैंसिल करते हुए पिछले हफ्ते के नॉमिनेटिड कंटेस्टेंट्स को इस हफ्ते भी बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया. इसके बाद बिग बॉस ने घरवालों को चौंकाते हुए सीधे टिकट टू सेमीफाइनल टास्क करवाने का फैसला किया. लेकिन अब रिपोर्ट्स में लग्जरी बजट के एक बार फिर टाले जाने की जानकारी सामने आ रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि बिग बॉस इस हफ्ते घरवालों को सरप्राइज देते हुए फैमिली टास्क का आयोजन कर सकते हैं. पर ताजा जानकारी में मालूम चला है कि मेकर्स ने फैमिली टास्क को 1 हफ्ते के लिए टाल दिया है. बिग बॉस से जुड़ी हुई इनसाइड खबरें देने वाले ट्विटर हैंडल ने दावा किया है कि फैमिली टास्क का आयोजन अगले हफ्ते सोमवार को हो सकता है.
इससे पहले सामने आई जानकारी में दावा किया गया था कि चूंकि इस हफ्ते लग्जरी बजट टास्क नहीं हुआ है, इसलिए बिग बॉस फैमिली टास्क को ही लग्जरी बजट टास्क घोषित कर देंगे. पर नई जानकारी में बिग बॉस के घर में ऐसा कुछ होता नहीं दिख रहा है. वहीं बिग बॉस ने हफ्ते की शुरुआत में घरवालों को चौंकाते हुए बताया कि जो भी कंटेस्टेंट घर का नया कैप्टन बनेगा, वह सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.
Bigg Boss 12: टिकट टू सेमीफाइनल टास्क हुई पूरी, इनके हाथ लगी दावेदारी