मशहूर टीवी अभिनेत्री जेनिफर विंगेट ने किया है ऐश्वर्या राय की इस फिल्म में काम, जानें
जेनिफर विंगेट को ऐश्वर्या राय के साथ भी काम किया है. उन्हें 2003 में फिल्म 'कुछ ना कहो' में देखा गया था. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में थे.
फेमस टीवी अभिनेत्री जेनिफर विंगेट आज सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली अभिनेत्री हैं. उनके प्रशंसकों को उनके अभिनय कौशल बहुत पसंद हैं. अभिनेत्री ने कल यानी 30 मई को अपना जन्मदिन मनाया. जेनिफर ने पेशेवर जीवन में काफी सफलता हासिल की. वह कई टीवी शो में काम कर चुकी हैं और इसे करना जारी रखती हैं. जेनिफर टीवी के अलावा कुछ फिल्मों में भी नज़र आईं.
उन्होंने ऐश्वर्या राय के साथ भी काम किया है. उन्हें 2003 में फिल्म 'कुछ ना कहो' में देखा गया था. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में थे. फिल्म में जेनिफर के किरदार का नाम 'पूजा' था, उस समय वह 17 साल की थी. वह 'राजा की आएगी बारात' और 'राजा को रानी से प्यार हो गया' में भी नजर आई थीं.
उनकी निजी जिंदगी भी खबरों में रही है. उन्होंने 9 अप्रैल 2012 को टीवी अभिनेता करण सिंह ग्रोवर से शादी की. यह शादी ज्यादा चल नहीं पाई और साल 2014 में दोनों अलग हो गए. सह-अभिनेता तनुज विरवानी के साथ उनका नाम भी जोड़ा गया है, वर्तमान में अभिनेत्री ने उन्हें अपना दोस्त बताया है.
अब उनके पूर्व पति करण सिंह ग्रोवर और अभिनेत्री बिपाशा बसु पति और पत्नी हैं. जेनिफर ने टीवी इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत 2003 में धारावाहिक 'शाका लाका बूम बूम' से की थी. उन्हें इस धारावाहिक में 'पिया' की भूमिका में देखा गया था. दूसरी ओर, जेनिफर कई टीवी धारावाहिकों जैसे 'कसौटी जिंदगी की’, 'दिल मिल गए’, 'कुसुम', कहीं तो होगा’, 'सरस्वतीचंद्र', 'बेहद' जैसे शो शामिल थीं.
सीरियल्स के अलावा जेनिफर वेब सीरीज में भी नजर आईं थी. हाल ही में उन्होंने वेब सीरीज 'कोड एम' में काम किया था, जिए ऑल्ट बालाजी पर रिलीज किया गया था.
यहां पढ़ें
ऋषि कपूर के निधन के एक महीने होने पर पत्नी नीतू कपूर ने खास पंक्तियों के साथ किया याद
ऐश्वर्या राय के साथ वायरल हो रही है सिद्धार्थ शुक्ला की फैनबॉय मोमेंट की तस्वीर, यहां देखें