नई दिल्ली: टीवी की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक राम कपूर और साक्षी तंवर की जल्द ही नई वेब सीरीज के साथ वापसी करने जा रहा है. पॉपुलर वेब सीरीज 'कर ले तू भी मोहब्बत' की कामयाबी के बाद एक बार फिर एकता कपूर के होम प्रोडक्शन एलटी बालाजी के साथ राम कपूर और साक्षी तंवर वापसी कर रहे हैं.

बता दें कि एकता कपूर के सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में इस जोड़ी को सबसे पहले देखा गया था, जिसमें दोनों ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया था. दर्शकों ने इस सीरियल में निभाए गए इन दोनों स्टार्स के किरदार को खासा पसंद किया था.

‘बड़े अच्छे लगते हैं’ की जबरदस्त सफलता के बाद वेब सीरीज 'कर ले तू भी मोहब्बत' में राम कपूर और साक्षी तंवर साथ दिखे. इस शो में भी दोनों की खास कमेस्ट्री देखने को मिली और इस वेब सीरीज की कामयाबी का आलम यह है कि इसे अब तक करीबन 23 लाख लोग ऑनलाइन देखा है और अभी भी इसकी व्यूअरशिप बढ़ने का सिलसिला लगातार बरकरार है.



आपकी जानकारी के लिए बता दें यह नई वेब सीरीज 'कर ले तू भी मोहबब्त' का दूसरा पार्ट होगी. इस सीरीज को जल्द ही ऑनएयर कर दिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीवी की यह फेवरेट जोड़ी इस वक़्त दूसरे सीजन पर काम कर रही है.

बता दें कि बालाजी  बैनर में बनने वाली वेब सीरीज 'कर ले तू भी मोहब्बत में' राम कपूर ,करन खन्ना के किरदार में हैं ,वहीँ  साक्षी तंवर डॉ. त्रिपुरा नाम की पढ़ी लिखी कामकाजी महिला के किरदार में हैं.



इस सीरीज के पहले हिस्से में दोनों के झगड़े से हुई शुरुआत तो अंत में प्यार में बदलते दिखाया गया था, लेकिन अपने परिवार की जिम्मेदारियों के चलते करण खन्ना का प्यार परवान नहीं चढ़ पाता है. इस नये सीजन में इससे आगे की कहानी को ही दिखाया जाएगा.