कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए पूरा देश लॉकडाउन के हालात में हैं. ऐसे में लोग अपने घरों में कैद हैं. घर पर बैठे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दूरदर्शन पर रामायण का प्रसारण करने का फैसला लिया गया है. रामायण का प्रसारण आज सुबह 9 बजे शुरू किया जाएगा. ये प्रसारण दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर किया जाएगा. टीवी सीरीज का पहला एपिसोड सुबह 9 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9 बजे प्रसारित होगा.


इसकी जानकारी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने ट्वीट के जरिए लोगों को दी है. उनका कहना है कि मुझे बहुत खुशी है हो रही है ये बताते हुए कि लोगों की मांग पर कल से रामायण का प्रसारण शुरू किया जाएगा. 28 मार्च से शुरू होगा, साथ ही पहला एपिसोड सुबह और दूसरा एपिसोड रात को प्रसारित होगा.





22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि महाभारत की लड़ाई 18 दिनों की थी, कोरोना की 21 दिन की लड़ाई है. आप सभी अपने घरों में रहें और कोरोना को खत्म करने में अपना योगदान दें.


देश में अब तक कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 700 को भी पार कर गई है. वहीं इससे संक्रमित 16 लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं. वहीं, इस सब की बीच सकारात्मक खबर ये है कि इससे संक्रमित 45 लोग पूरी तरह ठीक भी हो गए हैं.


यहां पढ़ें


Coronavirus: ऋषि कपूर ने की आपातकाल घोषित करने की मांग, हुए ट्रोल